Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

दिल्ली में प्रदूषण : मैथ्यूज के लिए 'बुरा', शमी ने कहा 'आदत है'

दिल्ली में प्रदूषण : मैथ्यूज के लिए 'बुरा', शमी ने कहा 'आदत है'
, सोमवार, 4 दिसंबर 2017 (20:57 IST)
नई दिल्ली। श्रीलंकाई ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में खलल डालने वाले राजधानी के प्रदूषण स्तर को सोमवार को 'पहले से बुरा' करार दिया, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को यह खास ज्यादा नहीं लगता।
 
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता काफी खराब आंकी गई है जिसके कारण कल तीन बार खेल रोकना पड़ा था। श्रीलंकाई खिलाड़ियों को कल सांस लेने में दिक्कत हुई और वे लंच के बाद मास्क पहनकर मैदान पर उतरे थे। मैथ्यूज ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, प्रदूषण का स्तर कल की ही तरह था और शायद थोड़ा बुरा ही था। हमें अगले कुछ दिन भी इससे निपटना होगा। यह मैच रैफरी (डेविड बून) तथा अंपायरों (नाइजल लोंग और जोएल विल्सन) का काम है कि वे आईसीसी से बात करें। भारत ने दिनभर में 85.3 ओवर किए और एक बार भी खिलाड़ियों ने प्रदूषण की शिकायत नहीं की और खेल नहीं रोका गया।
 
शमी से जब पूछा गया कि लंबे स्पैल करते हुए क्या श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लाहिरू गमागे और सुरंगा लकमल की तरह वे भी असहज महसूस कर रहे थे, उन्होंने कहा, मेरी तबीयत पहले से खराब थी। मुझे सर्दी थी। उन्होंने कहा, यह प्रदूषण बेशक दिक्कत वाली बात है लेकिन जितना दिखाया जा रहा था, यह उतना ज्यादा भी नहीं था। हो सकता है कि हम इसके आदी हैं, इस चीज को ज्यादा बर्दाश्त करते आए हैं। मेरा मानना है कि प्रदूषण की जिम्मेदार चीजें जितनी कम हो सकें बेहतर होगा। हम लोगों को दिक्कत झेलने की आदत हो गई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

विश्वनाथन आनंद ने एडम्स से भी बाजी ड्रॉ खेली