ब्रिसबेन। तेज गेंदबाज वरुण आरोन और ऑफ स्पिनर जयंत यादव ने 3-3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया 'ए' को पहले गैरआधिकारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को 228 रन पर ढेर कर भारत 'ए' को पहली पारी में 2 रन की मामूली बढ़त दिला दी।
भारत 'ए' ने पहली पारी में मनीष पांडे (77) के शानदार अर्द्धशतक के दम पर 230 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया था। ऑस्ट्रेलिया 'ए' टीम 228 रन पर सिमट गई। भारत 'ए' ने दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में 12 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 44 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 46 रनों की हो गई है।
दूसरी पारी में अखिल हेरवदकर 30 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 23 रन और फैज फैजल 6 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर 6 और मनीष पांडे 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं। डेनियल वारेल और डेविड मूडी ने 1-1 विकेट लिया।
सुबह ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पारी को बिना कोई विकेट खोए 25 रन से आगे बढ़ाया। ऑस्ट्रेलियाई टीम एक समय जो बर्न्स (78) और कप्तान पीटर हैंड्सकाम्ब (87) के शानदार अर्द्धशतकों से 2 विकेट पर 157 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी लेकिन इसके बाद मेजबान टीम ने अपने अंतिम 8 विकेट 71 रन जोड़कर गंवा दिए।
कप्तान हैंड्सकाम्ब ने 93 गेंदों में 15 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 87 रनों का योगदान दिया। जो बर्न्स ने 125 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के के दम पर 78 रन बनाए। इसके बाद टीम में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर नौवें नंबर के बल्लेबाज मिशेल स्वेप्सन का 14 रन था।
भारत 'ए' के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान बल्लेबाजों के कदम उखाड़ दिए। तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने 14.3 ओवर में 41 रन पर 3 विकेट और ऑफ स्पिनर जयंत यादव ने 12 ओवरों में 44 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 10 ओवरों में 33 रन पर 2 विकेट और शार्दुल ठाकुर ने 15 ओवर में 45 रन देकर 1 विकेट लिया। (वार्ता)