Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

चटगांव टेस्ट में भारत की शानदार जीत, बांग्लादेश को 188 रनों से हराया

चटगांव टेस्ट में भारत की शानदार जीत, बांग्लादेश को 188 रनों से हराया
, रविवार, 18 दिसंबर 2022 (10:12 IST)
चटगांव। भारत ने रविवार को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को 188 रन से हराकर 2 मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली। 513 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 324 रन ही बना सकी। 
 
बांग्लादेश की टीम ने मैच के 5वें और अंतिम दिन 6 विकेट पर 272 रन से आगे खेलना शुरू किया। उसके अंतिम 4 खिलाड़ी आज 62 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान शाकिब अल हसन ने 84 रन बनाकर हार का अंतर कुछ कम किया।
 
भारत के लिए अक्षर पटेल ने 77 रन देकर 4, कुलदीप यादव ने 73 रन देकर तीन विकेट लिए। सिराज, उमेश यादव और अश्विन ने 1-1 विकेट हासिल किया। दोनों टीम के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 22 दिसंबर से मीरपुर में खेला जाएगा।

कुलदीप ने पहली पारी में पांच विकेट हासिल किए थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने तीन विकेट लिए। इस तरह से उन्होंने मैच में 113 रन देकर आठ विकेट अपने नाम दर्ज किए जो कि उनका किसी एक टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
 
इस जीत से भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। उसने श्रीलंका को पीछे छोड़ा जो अब चौथे स्थान पर खिसक गया है।
 
भारत के अब 87 अंक हो गए हैं और उसका प्रतिशत (पीसीटी) 55.77 है जबकि श्रीलंका के 64 अंक हैं और उसका पीसीटी 53.33 है। ऑस्ट्रेलिया 75 पीसीटी के साथ तालिका में शीर्ष पर है। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका का नंबर आता है जिसका पीसीटी 60 है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

FIFA World Cup final : फ्रांस और अर्जेंटीना में खिताबी जंग, मैच का नतीजा तय करेंगे यह 5 खिलाड़ी