Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

FIFA World Cup final : फ्रांस और अर्जेंटीना में खिताबी जंग, मैच का नतीजा तय करेंगे यह 5 खिलाड़ी

FIFA World Cup final : फ्रांस और अर्जेंटीना में खिताबी जंग, मैच का नतीजा तय करेंगे यह 5 खिलाड़ी
, रविवार, 18 दिसंबर 2022 (09:55 IST)
फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच आज शाम फीफा विश्व कप फाइनल खेला जाएगा। दोनों ही टीमें तीसरी बार विश्व कप फुटबॉल जीतने उतरेगी। एमबापे की फ्रांस ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, पोलैंड, इंग्लैंड और मोरक्को को हराकर फाइनल में पहुंची है तो अर्जेंटीना ने मैक्सिको, पोलैंड, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स और क्रोएशिया को हराकर फाइनल तक सफर किया है।
 
दोनों ही टीमें संतुलित नजर आ रही है। आंकड़ों में भले ही अर्जेंटीना का पलड़ा भारी नजर आ रहा हो लेकिन गत चैंपियन फ्रांस भी इस समय बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। इस महामुकाबले सभी की नजरें इन 5 खिलाड़ियों पर होगी...
 
webdunia
कायलियन एमबापे : फ्रांस के कायलियन एमबापे बेहतरीन फॉर्म में हैं। टूर्नामेंट में 5 गोल दागकर वे गोल्डन बूट के तगड़े दावेदार है। उन्हें फ्रांस का सबसे तेज और खतरनाक स्ट्राइकर माना जाता है। 2018 में फ्रांस को फीफा विश्वकप जिताने में एमबापे का बड़ा योगदान था। वे पेले के बाद विश्व कप फाइनल में गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं।

हुगो लोरिस : फ्रांस के कप्तान हुगो लोरिस ने इस विश्व कप में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने कप्तान के रूप में न सिर्फ अपनी टीम का हौसला बढ़ाया बल्कि टूर्नामेंट में गोल के पीछे भी अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है। अगर अर्जेंटीना को यह मुकाबला जीतना है तो उसे लोरिस के रूप में खड़ी मजबूत दीवार को छकाना होगा।
 
webdunia
लियोनल मेसी : अर्जेंटीनाई फॉरवर्ड लियोनल मेसी दुनिया के सबसे खतरनाक स्ट्राइकर्स में से एक हैं। वह भी एमबापे की तरह विश्व कप फुटबॉल में अब तक 5 गोल दाग चुके हैं। अगर वे आज टीम के लिए गोल करते हैं तो गोल्डन बूट पर उनका कब्जा होगा। 35 वर्षीय मेसी विश्व कप में 25 मैच खेल चुके हैं। 
 
एमी मार्टिनेज : अर्जेंटीना के गोलकीपर एमी मार्टिनेज ने भी इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है। विपक्षी टीमें केवल 5 बार फ्रांस के खिलाफ गोल कर सकी है। अगर मैच पेनल्टी शूट तक पहुंचा तो मार्टिनेज की भूमिका बेहद अहम होगी।
 
अल्वारेज : इस टूर्नामेंट में सभी की नजरें अल्वारेज पर भी लगी हुई हैं। अर्जेंटीना के इस फॉरवर्ड ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है। इस विश्व कप में बगैर बैकअप आए अल्वारेज बेहतरीन फॉर्म में है और अब तक 4 गोल दाग चुके हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

मेस्सी की शानदार विदाई के बीच खड़े हैं एमबापे, तीसरी बार विश्वकप अपने नाम करने भिड़ेगी दोनों टीमें