Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

बांग्लादेश ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टी-20 मैच में दी पटखनी

Webdunia
मंगलवार, 3 अगस्त 2021 (22:29 IST)
ढाका: लेफ्ट आर्म स्पिनर नासुम अहमद (19 रन पर चार विकेट) क़ी घातक गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टी 20 मुकाबले में मंगलवार को 23 रन से हराकर पांच मैचों क़ी सीरीज में 1-0 क़ी बढ़त बना ली।
 
बांग्लादेश ने 20 ओवर में सात विकेट पर 131 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 20 ओवर में 108 रन पर ढेर कर दिया। नासुम अहमद को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। बंगलादेश की पारी में आल राउंडर शाकिब अल हसन ने 33 गेंदों में तीन चौकों की मदद से सर्वाधिक 36 रन , मोहम्मद नईम ने 29 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों के सहारे 30 रन और अफीफ हुसैन ने 17 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 23 रन बनाये।
 
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल मार्श ने 45 गेंदों पर सबसे ज्यादा 45 रन बनाये। नासुम अहमद के चार विकेटों के अलावा मुस्ताफिजुर रहमान और शरीफुल इस्लाम ने दो-दो विकेट हासिल किये।
<

Bangladesh win their first-ever T20I against Australia 

Nasum Ahmed's sensational performance of 4/19 helps the hosts clinch a 23-run victory in Dhaka  #BANvAUS | https://t.co/PlxU4Zp9fM pic.twitter.com/Wz97VnSuAW

— ICC (@ICC) August 3, 2021 >
यह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए टी-20 विश्वकप की शुरुआत से पहले एक बड़ा झटका माना जा रहा है। वैसे भी ऑस्ट्रेलिया आज तक टी-20 विश्वकप नहीं जीत सकी है ऐसे में बांग्लादेश टीम से हार जख्मों पर नमक की तरह है। 
 
हालांकि ऑस्ट्रेलिया टीम के ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी जैसे कि डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, जाए रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस और डेनियल सैम्स की गैर मौजूदगी में खेल रही है लेकिन बांग्लादेश की टीम से हारना ऑस्ट्रेलिया को लंबे समय तक याद रहने वाला है। 
 
इससे पहले बांग्लादेश की पहली वनडे जीत ऑस्ट्रेलिया पर साल 2005 में इंग्लैंड की जमीन पर आयी थी जब मोहम्मद अशरफुल ने एक शानदार शतक बनाकर लगभग 250 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था। वहीं बांग्लादेश ने पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया को साल 2018 में अपने ही घर में हराया था और अब टी-20 में भी ना केवल खाता खोला है बल्कि पहली बार सीरीज जीतने की भी उम्मीद जगाई है।

सम्बंधित जानकारी

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

संघर्ष से लेकर उपलब्धियों तक का सफर बताते रानी रामपाल के आंखो में आया पानी (Video)

पुणे टेस्ट में पानी नहीं मिलने पर दर्शक हुए नाराज, लगाए MCA के खिलाफ नारे

वाशिंगटन सुंदर ने 3 साल बाद वापसी करते हुए मचाया गदर, 7 विकेट चटकाकर लिखा इतिहास

7 विकेट की सुंदर वापसी, न्यूजीलैंड की टीम 259 रनों पर सिमटी

अनूठे प्रयोग से साजिद और नोमान ने इंग्लैंड के 9 विकेट झटके

આગળનો લેખ
Show comments