Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

विश्वकप में 1999 के लुक में नज़र आएगा ऑस्ट्रेलिया

विश्वकप में 1999 के लुक में नज़र आएगा ऑस्ट्रेलिया
, बुधवार, 10 अप्रैल 2019 (00:30 IST)
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में आयोजित होने वाले आईसीसी वन-डे विश्वकप में रेट्रो लुक में नज़र आएगी, जहां खिलाड़ी वर्ष 1999 की टीम की यादें ताज़ा कराएंगे।
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अपनी खेल सामान प्रायोजक कंपनी एसिस के साथ करार कर मंगलवार को आगामी विश्वकप के लिए टीम की जर्सी लांच की। खिलाड़ियों की जर्सी पीले रंग की है जिसमें कॉलर हल्के हरे रंग के हैं जबकि पैंट पर भी हरे रंग की पट्टी है।
 
30 मई से शुरू होने जा रहे आईसीसी विश्वकप में हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार नए के बजाय पुराने लुक में नज़र आने वाली है, जहां वह वर्ष 1999 की टीम के ही लुक को दोहराएंगे।
 
टीम की इस किट को प्रशंसकों ने वोट देकर चुना है। खिलाड़ियों के लिये कुल 7 तरह की जर्सी में से प्रशंसकों ने  करीब 20 वर्ष पुरानी जर्सी को ही अपनी मौजूदा टीम के लिए पसंद किया है।
 
गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपने अभियान की शुरुआत विश्वकप में ब्रिस्टल में 1 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ करेगी। भारत और पाकिस्तान के खिलाफ उनकी घरेलू वन-डे सीरीज़ में जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के हौंसले और बुलंद हुए हैं। भारत की जमीन पर ऑस्ट्रेलिया ने 3-2 से और पाकिस्तान से 5-0 से सीरीज़ जीती है।
 
ऑस्ट्रेलिया ने वर्ष 2015 में अपनी जमीन पर पांचवीं बार विश्वकप खिताब जीता था। उसने एलेन बार्डर की कप्तानी में 1987 में पहली बार विश्व खिताब जीता था। सीए ने अपनी जर्सी लांच में ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को इसे पहने हुए दिखाया है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कोलकाता को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स IPL की अंक तालिका में टॉप पर