Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

फेसबुक का ऑस्ट्रेलिया में विदेशी चुनावी विज्ञापनों पर प्रतिबंध का निर्णय

फेसबुक का ऑस्ट्रेलिया में विदेशी चुनावी विज्ञापनों पर प्रतिबंध का निर्णय
, शुक्रवार, 5 अप्रैल 2019 (15:31 IST)
मॉस्को। सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक ने कहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया में आगामी संघीय चुनाव के मद्देनजर देश के बाहर से खरीदे गए चुनावी विज्ञापनों को अस्थायी रूप से ब्लॉक कर देगा ताकि मतदाताओं को विदेशी हस्तक्षेप के प्रभाव से बचाया जा सके।
 
कंपनी के ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लिए नीति संबंधी निदेशक मिया गार्लिक ने कहा कि हमारे प्लेटफॉर्म पर विदेशी हस्तक्षेप को रोकना चुनावों की सुरक्षा के लिए हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है। इस प्रतिबद्धता के तहत मई में होने वाले चुनाव के मद्देनजर हम ऑस्ट्रेलिया में विदेशों से खरीदे गए चुनावी विज्ञापनों को अस्थायी रूप से ब्लॉक करने जा रहे हैं।
 
फेसबुक की अन्य नीतियों में विज्ञापनों पर अधिक जानकारी प्रदान करना, ऑस्ट्रेलिया में फेसबुक पर पोस्ट की गई विषयवस्तुओं की समीक्षा के लिए समाचार एजेंसी एएफपी के सहयोग से तथ्यों की जांच करना, फेसबुक पर पोस्ट की गई सूचनाओं की गुणवत्ता और विश्वसनीयता को बेहतर बनाना, फर्जी खातों से निपटना, प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा के उपायों को बढ़ावा देना शामिल है।
 
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार फेसबुक उन टेक्नोलॉजी कंपनियों में शामिल है, जो शुक्रवार को देश की सरकार से मिलकर मार्च के मध्य में न्यूजीलैंड में 2 मस्जिदों पर हुए हमलों की पृष्ठभूमि में अपनी ऑनलाइन नीतियों के बारे में बताएंगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

हेराल्ड हाउस खाली कराने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक