Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

आरोन फिंच बोले, तीसरे टेस्ट में तीनों नतीजे संभव

Webdunia
गुरुवार, 27 दिसंबर 2018 (17:27 IST)
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ने कहा कि एमसीसी की पिच उम्मीद से अधिक तेजी से टूट रही है और भारत के पहली पारी में धीमी बल्लेबाजी के बावजूद यहां तीसरे टेस्ट में तीनों नतीजे संभव हैं।


भारत ने अपनी पहली दूसरे दिन के अंतिम लम्हों में 7 विकेट पर 443 रन बनाने के बाद घोषित की। इसके जवाब में मेजबान टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 8 रन बनाए।
 
फिंच ने दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यह पारंपरिक ऑस्ट्रेलियाई विकेट नहीं है, जहां आप पूरे दिन 3 स्लिप और एक गली लगा सकते हो। इसके अलावा गेंद सीम करती है और अच्छा उछाल होता है, जैसा कि हमने पर्थ में देखा। वहां कई कैच विकेट के पीछे लपके गए।
 
उन्होंने कहा कि इस तरह की पिचों पर आपको अपनी रणनीति को लागू करना होता है और विकेट जैसा भी हो, आपको इतना बेहतर होना चाहिए कि आप सामंजस्य बैठा सको और अपनी योजना में बदलाव करने के अलावा इसे सही तरह से लागू कर सको। चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतक जड़ा जबकि कप्तान विराट कोहली ने 82 रनों की पारी खेली जिससे भारत ने दूसरे दिन मैच में अपना पलड़ा भारी रखा।
 
फिंच ने कहा कि विकेट हमने जितना सोचा था संभवत: उससे अधिक तेजी से टूट रहा है। यहां तक कि गुरुवार को अंत में गेंद तेजी से निकली, कुछ गेंदों में काफी उछाल था। इसलिए अगर हम अच्छी गेंदबाजी करते हैं और भारत को दबाव में डालते हैं (दूसरी पारी में) तो हम मैच में बने हुए हैं लेकिन मुझे लगता है कि अब भी तीनों नतीजे संभव हैं- शत-प्रतिशत भारत की जीत, ऑस्ट्रेलिया की जीत और ड्रॉ।
 
फिंच ने पहले 2 दिन लगभग 6 सत्र गेंदबाजी करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ की। उन्होंने विशेषकर तेज गेंदबाज पैट कमिंस की सराहना की जिन्होंने 34 ओवरों में 72 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पैट कमिंस ने पारी में 34 ओवर गेंदबाजी की और इसके बाद रात्रि प्रहरी के रूप में पैड पहनकर तैयार बैठना काफी साहसिक प्रयास है। यह उसकी शानदार फिटनेस को दर्शाता है।
 
फिंच ने कहा कि उसे संभवत: पहले 2 टेस्ट में वह इनाम नहीं मिला जिसका वह हकदार था लेकिन आपने प्रत्येक कोच को यह कहते हुए सुना है कि आप काफी बदतर गेंदबाजी के बावजूद काफी विकेट हासिल कर सकते हों। कमिंस ने पहले दिन सलामी बल्लेबाजों मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी को आउट करने के बाद दूसरे दिन शतक जड़ने वाले पुजारा को भी पैवेलियन भेजा। फिंच ने कहा कि भारत ने जब दिन का खेल खत्म होने से 25 मिनट पहले पारी घोषित की तो उन्हें बिलकुल भी हैरानी नहीं हुई।
 
उन्होंने कहा कि कोहली और पुजारा के आउट होने के बाद मुझे लगता है कि उनकी रणनीति में थोड़ा बदलाव आया। उनके 300 रन के आसपास 5 विकेट थे और मुझे लगता है कि वहां हमारे पास मौका था। उनके मध्यक्रम ने शानदार प्रदर्शन किया। हमारे 2 दिन मैदान पर बिताने के बाद उनका पारी घोषित करने का फैसला हैरान करने वाला नहीं था। वे रात को ही हमारे 2 विकेट हासिल करना चाहते थे और यह बेहद सकारात्मक है और मुझे लगता है कि उनकी जैसी स्थिति में अधिकांश टीमें ऐसा ही करतीं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

संघर्ष से लेकर उपलब्धियों तक का सफर बताते रानी रामपाल के आंखो में आया पानी (Video)

पुणे टेस्ट में पानी नहीं मिलने पर दर्शक हुए नाराज, लगाए MCA के खिलाफ नारे

वाशिंगटन सुंदर ने 3 साल बाद वापसी करते हुए मचाया गदर, 7 विकेट चटकाकर लिखा इतिहास

7 विकेट की सुंदर वापसी, न्यूजीलैंड की टीम 259 रनों पर सिमटी

अनूठे प्रयोग से साजिद और नोमान ने इंग्लैंड के 9 विकेट झटके

આગળનો લેખ
Show comments