Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

आकिब जावेद पाकिस्तान के सीमित ओवर के कोच बनने को तैयार

वह अतीत में पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच और अंडर-19 टीम के मुख्य कोच रह चुके हैं

आकिब जावेद पाकिस्तान के सीमित ओवर के कोच बनने को तैयार

WD Sports Desk

, सोमवार, 18 नवंबर 2024 (13:17 IST)
Pakistan Cricket Team : मौजूदा राष्ट्रीय चयनकर्ता और पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद (Aaqib Javed) को पाकिस्तान के जिम्बाब्वे दौरे से पहले सफेद गेंद प्रारूप (T20, ODI) में मुख्य कोच नियुक्त किए जाने की प्रबल संभावना है।
 
पाकिस्तान 24 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच 3 वनडे और इतने ही टी20 मैचों के लिए जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की यात्रा करेगा।
 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा कि जावेद टीम के कोच की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार नहीं थे लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने उन्हें मना लिया है।

सूत्र ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी टीम सोमवार को ऑस्ट्रेलिया में अपना आखिरी टी20 मैच खेलने के बाद हरारे के लिए उड़ान भरेगी। ऐसे में नए मुख्य कोच जिम्बाब्वे में उनके साथ जुड़ेंगे।’’
 
जावेद मौजूदा समय में सीनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता हैं। उनके पास पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में लाहौर कलंदर्स के साथ कोचिंग का काफी अनुभव है। वह हाल ही में श्रीलंका के गेंदबाजी कोच भी थे।
 
वह अतीत में पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच और अंडर-19 टीम के मुख्य कोच रह चुके हैं।
 
पाकिस्तान के सीमित ओवर के कोच गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) के पद छोड़ने के बाद पीसीबी टेस्ट कोच जेसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) को इस जिम्मेदारी को सौंपना चाहता था लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया।  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

IND vs AUS : रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ इस तरह करेंगे स्टीव स्मिथ स्पिन का सामना