Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

पाकिस्तान ने किया इनकार तो इस देश में खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी

भारत के जाने से इनकार के बाद हाइब्रिड मॉडल पर PCB के फैसले का ICC को इंतजार

पाकिस्तान ने किया इनकार तो इस देश में खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी

WD Sports Desk

, मंगलवार, 12 नवंबर 2024 (10:51 IST)
Champions Trophy 2025 : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारत के पाकिस्तान जाने से इनकार के बाद पाकिस्तान से टूर्नामेंट की हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) में मेजबानी को लेकर जवाब मांगा है।
 
पीसीबी ने रविवार को पुष्टि की थी कि उसे आईसीसी से ईमेल मिला है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी।
 
एक सूत्र ने पीटीआई से कहा ,‘‘ अगर पीसीबी चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी से पीछे नहीं हटता है तो यह तय है कि भारत के मैच UAE में और फाइनल दुबई (Dubai) में होगा।’’
 
सूत्र ने कहा ,‘‘ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आईसीसी से कहा है कि उसे हाइब्रिड मॉडल स्वीकार्य है बशर्ते फाइनल दुबई में हो, पाकिस्तान में नहीं।’’

पीसीबी ने सोमवार को बीसीसीआई के इस फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं की। लेकिन सूत्रों के अनुसार आईसीसी ने पीसीबी से पूछा है कि क्या उसे हाइब्रिड मॉडल स्वीकार्य है जिसमें भारत के मैच और फाइनल दुबई में खेले जाएंगे।
 
आईसीसी ने यह भी कहा कि इसके तहत उसे पूरी मेजबानी फीस और अधिकांश मैच मिलेंगे।
 
सूत्र ने कहा कि पीसीबी (PCB) के टूर्नामेंट की मेजबानी से इनकार की दशा में पूरा टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में कराया जा सकता है।

webdunia

 
इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के एक सूत्र ने कहा था कि चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर आईसीसी से स्पष्टीकरण मांगेगा क्योंकि उसे सिर्फ बताया गया है कि भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिये नहीं आएगी लेकिन हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
 
पीसीबी के एक जानकार सूत्र ने कहा था ,‘‘ चैम्पियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर कराने को लेकर कोई बात नहीं हुई है।’’
 
पिछले साल एशिया कप में हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया था जब भारत के मैच श्रीलंका में और बाकी सारे मैच पाकिस्तान में हुए थे।
 
सूत्र ने कहा ,‘‘ पीसीबी अपने कानूनी सलाहकारों से बात करके आईसीसी को ईमेल भेजेगा जिसमें भारत के फैसले पर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। पीसीबी मशविरे और जरूरत पड़ने पर निर्देशों के लिये सरकार के संपर्क में है।’’
 
इस बीच पाकिस्तानी मीडिया में अटकलें हैं कि पाकिस्तान सरकार पीसीबी को भारत से खेलने से बचने या आईसीसी और बीसीसीआई के खिलाफ खेल पंचाट में कानूनी कार्रवाई की सलाह दे सकती है।
 
भारतीय टीम ने 2008 के मुंबई आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंटों में ही एक दूसरे से खेलती है।  (भाषा)


साउथ अफ्रीका में शिफ्ट हो सकता है टूर्नामेंट
पाकिस्तान में अटकलें लगाई जा रही हैं कि देश की सरकार पीसीबी को निर्देश दे सकती है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी से शुरू होने वाले किसी भी आईसीसी या अन्य बहु-टीम आयोजनों में भारत के खिलाफ तब तक खेलना बंद कर दे जब तक भारत सरकार अपनी नीति नहीं बदलती है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यदि पीसीबी हाइब्रिड मॉडल पर सहमत नहीं होता है, तो टूर्नामेंट को पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीका में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

संजय बांगड़ के बेटे ने बदला जेंडर, आर्यन से बने अनाया [Video Viral]