मुंबई। रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 19 पैसे कमजोर होकर 73.35 पर खुला। कारोबारियों का कहना है कि आयातकों में अमेरिकी मुद्रा की बढ़ी हुई मांग और घरेलू शेयर बाजार के कमजोर रुझानों के कारण स्थानीय मुद्रा में यह ताजा कमजोरी देखने को मिली।
उन्होंने बताया कि कुछ मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने और कच्चे तेल की कीमतों में कमी के कारण रुपए में बहुत अधिक गिरावट को रोकने में मदद मिली। प्रारंभिक आंकड़ों के मुकाबले, विदेशी निवेशकों ने बुधवार को शेयर बाजार से 2,040.54 करोड़ रुपए निकाल लिए।
कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में नरमी और घरेलू शेयर बाजार में तेजी लौटने से बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 41 पैसे मजबूत होकर तीन सप्ताह से अधिक उच्चतम स्तर 73.16 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। (भाषा)