कविता : दिवाली है खुशी मनाएं
दीप जले
हर गली-गली
गुपचुप क्यों बैठे हो भाई
नाचो-गाओ खुशियां बांटों
दीवाली है घर आई ।
दूर गगन में
झिलमिल-झिलमिल
देखो तारे आए बनठन
चंदा मामा के बिन देखो
सूना सा है उनका मन ।
प्यारे बच्चे
मन के सच्चे
नाचें-गाएं धूम मचाएं
डफली-ढोलक-ढोल बजाकर
दीवाली है खुशी मनाएं ।
આગળનો લેખ