Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Mallikarjun Kharge : मैं 81 साल का हूं, फिर भी आप मुझे खत्म करना चाहते हैं, BJP नेता की धमकी पर बोले मल्लिकार्जुन खरगे

Webdunia
सोमवार, 8 मई 2023 (17:22 IST)
Karnataka polls 2023 : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कर्नाटक (Karnataka) के कलबुर्गी (Kalaburagi) में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि मैं 81 साल का हूं, मैं नहीं जानता कि कब तक जिंदा रहूंगा। फिर भी आप मुझे खत्म करना चाहते हैं। इसके बावजूद आप मुझे गरीबों के लिए लड़ने और उनके लिए काम करने से नहीं रोक सकते। 
 
कर्नाटक चुनाव प्रचार के आखिरी दिन खरगे ने कहा कि कर्नाटक में ‘डबल इंजन’ का एक इंजन फेल हो गया है। 2024 में केंद्र में दूसरा इंजन भी फेल हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह गुलबर्गा के गौरव का मामला है, चूंकि यहां से आपको एआईसीसी का अध्यक्ष मिला है, इसलिए यहां कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करें। 
 
एआईसीसी अध्यक्ष ने कहा कि उस व्यक्ति के पीछे भाजपा के किसी नेता का हाथ है जिसने ‘मुझे खत्म करने’ की बात कही है।
 
कांग्रेस ने जारी किया था ऑडियो क्लिप : कांग्रेस ने हाल ही में एक ऑडियो क्लिप जारी कर आरोप लगाया था कि कलबुर्गी जिले के चित्तापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार मणिकांत राठौड़ ने खरगे और उनके परिवार की हत्या करने की धमकी दी है। आडियो में राठौड को कन्नड़ में यह कहते हुए सुना जा रहा है कि वे खरगे, उनकी पत्नी और बच्चों का सफाया कर देंगे। राठौड़ ने इस आरोप को खारिज कर दिया था।
 
खरगे ने यहां चुनावी सभा में कहा कि ऐसा लगता है कि भाजपा नेताओं के दिमाग में यह बात आ गई है कि वो मुझे खत्म कर दें। अगर ऐसा नहीं है तो फिर यह कहने की हिम्मत कैसे हो गई कि वे खरगे और परिवार को मारना चाहता है? 
 
संविधान करेगा मेरी रक्षा : कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि अगर मणिकांत राठौड ने उन्हें मारने की धमकी दी है तो उसके पीछे भाजपा का कोई नेता है। उन्होंने कहा कि मेरे पास बाबासाहेब का संविधान है जो मेरी रक्षा करेगा। कलबुर्गी और कर्नाटक के लोग मेरे पीछे हैं। अब कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद देश की जनता मेरे साथ है। आप मुझे और मेरे परिवार को खत्म कर सकते हैं। अगर मैं जाता हूं तो कोई और उठ खड़ा होगा।
 
मैं बोनस पीरियड में हूं : कांग्रेस अध्यक्ष ने बचपन में अपने पूरे परिवार को खोने का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मैं अब भी जीवित हूं और लोगों के आशीर्वाद से जीवित रहूंगा। खरगे का कहना था कि उन्हें जो कहना है, कहने दीजिए, मैं मजबूत हूं। कोई व्यक्ति 100 साल या 90 साल जी सकता है, लेकिन भारत में औसत आयु 70 या 71 साल है। मैं पहले ही बोनस पीरियड में हूं। मैं 81 साल का हूं। अगर मैं आगे जीता हूं तो 8 या 9 साल जीवित रहूंगा। कोई चिंता नहीं है। अगर मुझे खत्म करने से आपकी समस्याएं हल हो जाएंगी तो मैं तैयार हूं।
 
खरगे ने कहा कि जैसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में खुद को 'भूमि पुत्र' कहा था, उसी तरह वे कर्नाटक के 'भूमि पुत्र' हैं। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे इस क्षेत्र की सभी सीटों पर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करें। इनपुट भाषा

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

राजस्थान सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्‍या मिला?

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को मिले विभाग, मध्य प्रदेश में अभी भी इंतजार

मोहन के मंत्री तय, 18 कैबिनेट, 6 स्वतंत्र प्रभार, 4 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

मिलान से मेवात आईं, अशोक गहलोत के मंत्री को दी पटखनी, कौन हैं नौक्षम चौधरी?

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा किस दिन लेंगे शपथ? तारीख आ गई सामने

આગળનો લેખ
Show comments