Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

AI कभी इंसानी देखभाल की जगह नहीं ले सकेगी, OpenAI Chief का बड़ा बयान

AI कभी इंसानी देखभाल की जगह नहीं ले सकेगी, OpenAI Chief का बड़ा बयान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

दावोस , गुरुवार, 18 जनवरी 2024 (22:58 IST)
चैटजीपीटी का विकास करने वाली कंपनी ओपनएआई (OpenAI) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) सैम आल्टमैन (Sam Altman) ने गुरुवार को कहा कि कृत्रिम मेधा (AI) एक-दूसरे के लिए इंसानी देखभाल की उसी तरह जगह नहीं लेगी जैसे कंप्यूटर शतरंज के खेल को खत्म नहीं कर पाया।
 
आल्टमैन ने यहां विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में ‘अशांत दुनिया में प्रौद्योगिकी’ विषय पर आयोजित एक सत्र में कहा कि एआई की मौजूदा समय में बहुत सीमित क्षमता और बहुत बड़ी खामियों के बावजूद लोग इसका इस्तेमाल उत्पादकता एवं अन्य लाभ बढ़ाने के लिए करने के तरीके ढूंढ रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि लोग उपकरणों की सीमाओं को कहीं अधिक समझते हैं। लोग काफी हद तक यह समझते हैं कि इसका इस्तेमाल किस लिए नहीं करना चाहिए।
 
ओपनएआई के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि एआई हमें अपना तर्क समझा पाएगा। उन्होंने कहा कि मैं आपकी सोच को जानने के लिए आपके मस्तिष्क में नहीं देख सकता। लेकिन मैं आपसे अपना तर्क समझाने के लिए कह सकता हूं। मुझे लगता है कि हमारे एआई सिस्टम भी यह काम करने में सक्षम होंगे।’’
webdunia
इसके साथ ही उन्होंने एआई प्रौद्योगिकी की जांच का भी स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हमारे जैसी कंपनियों के प्रति दुनिया की सामान्य घबराहट और बेचैनी को लेकर मेरे मन में बहुत सहानुभूति है। हमारी भी अपनी बेचैनी है। समाज और प्रौद्योगिकी को एक साथ विकसित होने दें। भाषा

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

अब ईरान में पाकिस्तान ने की एयरस्ट्राइक, आतंकी ठिकानों को लेकर किया यह दावा