Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सैम ऑल्टमैन की ओपन एआई में वापसी, हफ्तेभर से जारी उठापटक पर लगा विराम

सैम ऑल्टमैन की ओपन एआई में वापसी, हफ्तेभर से जारी उठापटक पर लगा विराम
सैन फ्रांसिस्को , गुरुवार, 23 नवंबर 2023 (09:30 IST)
Sam Altman returns to Open AI : चैटजीपीटी (ChatGPT) का निर्माण करने वाली कंपनी ओपन एआई (openAI) ने एक समाचार में कहा कि अपदस्थ किए गए मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) कंपनी में वापस लौट रहे हैं। ऑल्टमैन को कंपनी ने पिछले सप्ताह निकालने की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था। इस प्रकार हफ्तेभर से जारी उठापटक पर विराम लग गया है।
 
मंगलवार देर रात सैन फ्रांसिस्को स्थित कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार हम सैम ऑल्टमैन को नए प्रारंभिक बोर्ड के जरिए सीईओ के रूप में ओपनएआई में वापस लाने के लिए सैद्धांतिक रूप से एक समझौते पर पहुंच गए हैं और इस निदेशक मंडल में सेल्सफोर्स के पूर्व सह-सीईओ ब्रेट टेलर, पूर्व अमेरिकी मंत्री लैरी समर्स और क्वोरा के सीईओ एडम डी'एंजेलो शामिल होंगे।
 
ओपन एआई (openAI) में हफ्तेभर से उठा-पटक चल रही थी। कंपनी ने जैसे ही सैम ऑल्टमैन को हटाया तो तमाम कर्मचारियों ने इस्तीफे की धमकी दे दी थी। उधर इसके ठीक बाद माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्य नडेला ने बड़ा ऐलान कर दिया। पिछले सोमवार को ही उन्होंने घोषणा की कि कंपनी अपने एडवांस एआई रिसर्च को आगे बढ़ाने के लिए ओपनएआई के पूर्व सीईओ सैम अल्टमैन और सह-संस्थापक ग्रेग ब्रॉकमैन को ला रही है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कपूरथला में निहंगों की गोलीबारी में पुलिसकर्मी की मौत