Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

IPL 2023 में गाली देना भारी पड़ा नितीश राणा को, कटी 25 फीसदी मैच फीस

IPL 2023 में गाली देना भारी पड़ा नितीश राणा को, कटी 25 फीसदी मैच फीस
, सोमवार, 17 अप्रैल 2023 (14:43 IST)
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा पर मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा। राणा ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत ‘लेवल एक’ के अपराध को स्वीकार कर लिया।लीग की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ऋतिक शौकीन पर 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।भारतीय घरेलू क्रिकेट के दो खिलाड़ियों की प्रतिद्वंद्विता इस मैच में भी देखने को मिली राणा शौकीन के बीच तीखी बहस हुई।

यह घटना पहले बल्लेबाजी कर रहे केकेआर की पारी के नौवें ओवर में हुई जब शौकीन ने राणा को आउट करने के बाद उनसे कुछ कहा। राणा ने इसके बाद पलटकर शौकीन की तरफ बढ़ते हुए कुछ कहा। मुंबई इंडियन्स के कार्यवाहक कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी पीयूष चावला ने हालांकि हस्तक्षेप करते हुए मामले को शांत कराया।शौकीन ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत ‘लेवल एक’ के अपराध को स्वीकार कर लिया। आचार संहिता के ‘लेवल एक’ के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है।
यह घटना पहले बल्लेबाजी कर रहे केकेआर की पारी के नौवें ओवर में हुई जब शौकीन ने राणा को आउट करने के बाद उनसे कुछ कहा। केकेआर के कप्तान इससे भड़क गए और उन्होंने भी वापस लौटते हुए गेंदबाज से कुछ कहा।

मैच की बात करें तो केकेआर के कप्तान नितीश राणा अपनी गेंदबाजी इकाई के प्रदर्शन से खुश नहीं थे।उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम पावरप्ले में बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे। मैं निश्चित रूप से चाहता हूं कि हमारी गेंदबाजी इकाई और बेहतर प्रदर्शन करे। एक या दो मैच ठीक हैं, लेकिन अब पांच मैच हो गए हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘किसी एक खिलाड़ी का खराब दिन हो सकता है लेकिन एक टीम के रूप में बार-बार ऐसा होना अच्छा नहीं है। हम इसके बारे में बात करेंगे और उम्मीद है कि हम वापसी कर सकते हैं।’’

राणा ने मैच में शतकीय पारी खेलने वाले वेंकटेश अय्यर की तारीफ की लेकिन कहा कि उनकी टीम ने 15-20 रन कम बनाये थे।मैच में 51 गेंद में 104 रन की पारी खेल मैन ऑफ द मैच बने अय्यर ने कहा, ‘‘ अगर हम मैच जीतते तो यह मेरे लिए ज्यादा बड़ी खुशी होती। मुझे हालांकि अपनी पारी पर खुशी है। ’’

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कप्तानी मिली तो फॉर्म लौट आया सूर्यकुमार यादव का, मुंबई का दांव सही चला