Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

कप्तानी मिली तो फॉर्म लौट आया सूर्यकुमार यादव का, मुंबई का दांव सही चला

कप्तानी मिली तो फॉर्म लौट आया सूर्यकुमार यादव का, मुंबई का दांव सही चला
, सोमवार, 17 अप्रैल 2023 (14:11 IST)
मुंबई: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में रविवार को 25 गेंद में 43 रन की पारी खेल कर लय हासिल करने वाले सूर्यकुमार यादव ने कहा कि बेफिक्र होकर खेलने का उन्हें फायदा मिला।मुंबई ने इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में केकेआर पर पांच विकेट की आसान जीत दर्ज की।टी20 अंतरराष्ट्रीय में शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी सूर्यकुमार ने इस मैच से पहले 15, एक और शून्य का स्कोर बनाया था। वह हालांकि केकेआर के खिलाफ सहज दिखे और अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के जड़े।

इस मैच की खास बात यह थी  कि कप्तान रोहित शर्मा ने खुद को दूसरी पारी में इम्पैक्ट प्लेयर की तरह उतारा और कप्तानी सूर्यकुमार यादव की दी जिससे उनका आत्मविश्वास लौटे और यह पिच पर भी दिखे। इस कदम की सोशल मीडिया पर भी खासी तारीफ हुई।
रोहित की जगह टीम की अगुवाई करने वाले सूर्यकुमार ने पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ मैंने बिना किसी चिंता के क्रीज पर पहुंचा और शुरुआती छह-सात गेंदों पर अपना समय लिया। मैंने सोचा कि अगर परिस्थितियों से सामंजस्य बैठ जाये तो फिर अपने मुताबिक खेल सकता हूं।’’सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘ हमें पहले सात से दस ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी करने की जरूरत थी और हमें पता है कि हमारे पास बल्लेबाजी में बाद के ओवरों में किस तरह की आक्रामक क्षमता है। हमने आज भी ऐसा ही किया और उम्मीद है कि हम इसे अगले कुछ मैचों में भी जारी रखेंगे।’’सूर्यकुमार ने मैच में शानदार गेंदबाजी करने के लिए पीयूष चावला (चार ओवर में 19 रन पर एक विकेट) की तारीफ की।
webdunia

मुंबई इंडियंस के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर 12 लाख रुपये का जुर्माना

मुंबई इंडियंस के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान टीम की धीमी ओवर गति के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

आईपीएल की न्यूनतम ओवर-गति से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सत्र का पहला अपराध था इसलिए कप्तान सूर्यकुमार पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। मुंबई ने इस मैच को पांच विकेट से जीता।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

IPL 2023 में दिल्ली की दुर्दशा की कहानी ऐसे लिखी कोच रिकी पोंटिंग ने