Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

रजत पाटीदार के अर्धशतक की बदौलत बैंगलोर ने राजस्थान के खिलाफ बनाए 157 रन

रजत पाटीदार के अर्धशतक की बदौलत बैंगलोर ने राजस्थान के खिलाफ बनाए 157 रन
, शुक्रवार, 27 मई 2022 (21:11 IST)
इडन गार्डन्स पर शतक जमाने के बाद रजत पाटीदार का आत्मविश्वास आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर दिखा। चरमराती बैंगलोर की बल्लेबाजी के बीच उन्होंने अर्धशतक बनाकर अपनी टीम को राजस्थान के खिलाफ 157 रनों तक पहुंचाने में मदद की।

पिछले मैच में शतक जड़कर सुर्खियों में आये रजत पाटीदार (58 रन) के अर्धशतक के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) शुक्रवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आठ विकेट पर 157 रन ही बना सकी।

पाटीदार ने छठे ओवर में मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 42 गेंद की पारी में चार चौके और तीन छक्के जड़े। कप्तान फॉफ डुप्लेसी ने 25 और ग्लेन मैक्सवेल (13 गेंद में, दो छक्के, एक चौका) ने 24 रन का योगदान दिया।
राजस्थान रॉयल्स के लिये प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट झटके जिसमें विराट कोहली और दिनेश कार्तिक के विकेट शामिल थे।उनके अलावा ओबेद मैकॉय ने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किये।ट्रेंट बोल्ट और आर अश्विन के नाम एक एक विकेट रहे।

आरसीबी ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद कोहली का विकेट नौ रन के स्कोर पर गंवा दिया था। डुप्लेसी और पाटीदार ने जिम्मेदारी से खेलते हुए दूसरे विकेट के लिये 70 रन की साझेदारी निभायी।मैक्सवेल ने आकर कुछ शॉट लगाकर रन गति बढ़ाने का प्रयास किया लेकिन उनके पवेलियन पहुंचने के बाद आरसीबी लगातार विकेट गंवाती रही जिससे कोई बड़ी साझेदारी नहीं बनी।

आरसीबी की पारी के अंतिम चरण का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उसने आखिरी पांच ओवर में केवल 34 रन जोड़े और पांच विकेट गंवा दिये।कोहली ने पहले ओवर में बोल्ट की गेंद को आगे निकलकर डीप स्क्वायर लेग पर छक्के के लिये भेजकर बड़ी पारी की उम्मीद जगायी।
webdunia

लेकिन दर्शकों की उम्मीदें पूरी नहीं हो सकीं और अगले ओवर में कृष्णा ने शार्ट लेंथ गेंद पर कोहली की पारी खत्म की। गेंद कोहली के बल्ले का किनारा चूमती हुई विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों में समां गयी।पाटीदार क्रीज पर थे, पहले झटके के बाद दबाव में आयी आरसीबी अगले ओवर में डुप्लेसी के चौके से महज चार रन ही बना सकी।

डुप्लेसी ने धीरे धीरे हाथ खोलना शुरू किया और पांचवें ओवर में बोल्ट पर दो चौके जड़ दिये।पाटीदार ने भी लय में आते हुए पावरप्ले के अंतिम ओवर में कृष्णा पर दो चौके लगाये लेकिन अगली गेंद पर भाग्यशाली रहे कि रियान पराग उनका कैच नहीं लपक सके।

छह ओवर बाद आरसीबी का स्कोर एक विकेट पर 46 रन था।अगले दो ओवर में कोई बाउंड्री नहीं लगी थी जिससे पाटीदार ने नौंवे ओवर में चहल की गेंद को लांग आन पर छक्के के लिये भेजा।
आरसीबी ने 11वें ओवर में अपने कप्तान डुप्लेसी का विकेट खो दिया। डुप्लेसी की मैकॉय की लेंथ गेंद पर कवर के ऊपर उठाने की कोशिश नाकाम रही, यह उनके बल्ले के किनारे से लगकर शॉर्ट थर्ड मैन पर आर अश्विन के हाथ में चली गयी।पाटीदार और डुप्लेसी के बीच दूसरे विकेट के लिये 53 गेंद की साझेदारी भी टूट गयी।

मैक्सवेल ने आते ही आक्रामकता दिखाते हुए रन गति बढ़ाने का प्रयास किया, पर ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके। बोल्ट की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में मैकॉय को कैच दे बैठे जिससे तीसरा विकेट 111 रन के स्कोर पर गिरा।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

राजस्थान ने बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (वीडियो)