Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

दोनों कप्तानों और कोहली को ड्रॉप करके ऐसे बनाइए वर्चुअल सेमीफाइनल की ड्रीम टीम

दोनों कप्तानों और कोहली को ड्रॉप करके ऐसे बनाइए वर्चुअल सेमीफाइनल की ड्रीम टीम
, शुक्रवार, 27 मई 2022 (14:42 IST)
पिछले मैच में औसत गेंदबाजी प्रदर्शन को भुलाकर राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा जिसके हौसले पिछले मैच में मिली जीत के बाद बुलंद हैं।नाटकीय ढंग से किस्मत के सहारे प्लेआफ में जगह बनाने के बाद आरसीबी ने एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जाइंट्स को हराया। पिछले चौदह वर्ष से खिताब का इंतजार कर रही टीम से अपेक्षायें जबर्दस्त हैं और खिलाड़ी उन पर खरे उतरने के लिये बेताब भी हैं।

दूसरी ओर रॉयल्स पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस से हार गई।कोलकाता में कुछ मैचों के बाद अब आईपीएल का कारवां गुजरात आ पहुंचा है।आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने लखनऊ पर मिली जीत के बाद आईपीएल वेबसाइट से कहा ,‘‘ अच्छी बात यह है कि एक दिन बाद हमें फिर खेलना है। अहमदाबाद में फिर खेलने को लेकर बेताब हैं। हम अपने प्रदर्शन से खुश हैं और काफी रोमांचित भी। उम्मीद है कि दो मैच और जीतकर जश्न मना सकेंगे।’’

एलिमिनेटर में अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार इस लय को कायम रखना चाहेंगे। आईपीएल मेगा नीलामी में बिक नहीं सके पाटीदार वैकल्पिक खिलाड़ी के रूप में आरसीबी का हिस्सा बने और एक पारी ने उनकी तकदीर बदल दी।कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसी दोनों बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं और पिछले मैचों में कम स्कोर के बाद अब बड़ी पारी खेलने को लालायित होंगे। आरसीबी के लिये ‘फिनिशर’ की भूमिका निभा रहे दिनेश कार्तिक कुछ और रन अपने नाम करना चाहेंगे।

विजयी टीम में बदलाव की संभावना कम ही है। वानिंदु हसरंगा ने साहसी गेंदबाजी की तो आखिरी ओवरों में हर्षल पटेल का सानी नहीं है। मोहम्मद सिराज ने भी वापसी के बाद पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। डैथ ओवरों में उम्दा गेंदबाजी की अपनी छवि के साथ जोश हेजलवुड ने न्याय किया और अब सटीक यॉर्कर के साथ उन्हें खेलना और मुश्किल हो गया है।

आरसीबी के गेंदबाजों के सामने सबसे बड़ी चुनौती जोस बटलर और रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के बल्लों पर अंकुश लगाने की है। दोनों ने गुजरात के खिलाफ रन बनाये लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। सैमसन अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में बदलना चाहेंगे।गेंदबाजों को पिछले मैच को भुलाकर नये सिरे से अच्छा प्रदर्शन करना होगा। आर अश्विन गुजरात के खिलाफ खराब फॉर्म में दिखे तो प्रसिद्ध कृष्णा ने आखिरी ओवर में डेविड मिलर को फुललैंग्थ गेंद डालने की गलती की।

आइए जानते हैं कि सेमीफाइनल जैसे हो चुके इस मैच में किस खिलाड़ी को अपनी टीम में लेने से आपको होगा भरपूर फायदा
webdunia

विकेटकीपर- इस वर्ग में 3 बड़े विकल्प है लेकिन सिर्फ दो को लेने में ही भलाई है। सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर और अंत में बल्लेबाजी करने वाले दिनेश कार्तिक को टीम में लिया जा सकता है।

बल्लेबाज- राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल फॉर्म में आ गए हैं। रजत पाटीदार ने शतक जड़कर एक मैच में ही अपनी छवि अलग बना ली है। इसके अलावा फ्लॉप हो रहे शिमरन हिटमायर को भी एक मौका दिया जा सकता है।बड़े मैच में विराट कोहली लंबी पारियां खेलने के लिए नहीं जाने जाते इस कारण उनको ड्रॉप किया जा सकता है।

ऑलराउंडर्स- इस वर्ग में बैंगलोर का पलड़ा राजस्थान पर भारी है। बैंगलोर से ग्लेन मैक्सवेल और राजस्थान से रविचंद्रन अश्विन को खिलाया जा सकता है।

गेंदबाज- बैंगलोर के लिए पिछले मैच में हीरो बनने वाले हर्षल पटेल को लिया जा सकता है। इसके अलावा जोश हेजलवुड को भी टीम में लिया जा सकता है। वहीं राजस्थान से युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन को ले सकते हैं।
webdunia

ड्रीम टीम- जॉस बटलर, दिनेश कार्तिक, यशस्वी जायसवाल, रजत पाटीदार, शिमरन हिटमायर, ग्लेन मैक्सवेल, रविचंद्रन अश्विन, जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन

(कप्तान और उपकप्तान के दुगने और देढ़ गुने अंक मिलते तो अपनी समझ के अऩुसार यूजर कप्तान और उपकप्तान चुन सकते हैं।)

(सभी फैंटेसी पोर्टल पर नियम और अंको की व्यवस्था अलग अलग होती है इस कारण अंको की उपलब्धता और नियमों के हिसाब से आप टीम में फेरबदल कर सकते हैं)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

पुरुष भारतीय हॉकी टीम ने इंडोनेशिया पर दागे 16 गोल! एशिया कप से किया पाक को बाहर