Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

यह लखनवी खिलाड़ी बने नवाब, पंजाब के यह खिलाड़ी रहे खराब

Webdunia
शनिवार, 30 अप्रैल 2022 (00:30 IST)
लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों ने अपने अपेक्षाकृत कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए अपनी टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में शुक्रवार को यहां 20 रन से जीत दिलायी।

लखनऊ ने बीच के ओवरों में 13 रन के अंदर पांच विकेट गंवाये जिससे क्विंटन डिकॉक (37 गेंदों पर 46 रन, चार चौके, दो छक्के) और दीपक हुड्डा (28 गेंदों पर 34 रन, एक चौका, दो छक्के) के बीच दूसरे विकेट के लिये 85 रन की साझेदारी से सजा मंच बिखर गया। लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से टीम आखिर में आठ विकेट पर 153 रन बनाने में सफल रही।पंजाब के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। कैगिसो रबाडा ने 38 रन देकर चार विकेट लिये। लेग स्पिनर राहुल चहर (30 रन देकर दो) और तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (18 रन देकर एक) ने उनका अच्छा साथ दिया। अर्शदीप सिंह (चार ओवर 23 रन) और ऋषि धवन (दो ओवर 13 रन) ने भी कसी गेंदबाजी की।

लखनऊ के गेंदबाजों ने हालांकि पंजाब के लिये यह स्कोर पहाड़ जैसा बना दिया। उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाये और आखिर में उसकी टीम आठ विकेट पर 133 रन तक ही पहुंच पायी। उसकी तरफ से जॉनी बेयरस्टॉ ने सर्वाधिक 32 रन बनाये।

लखनऊ की यह नौ मैचों में छठी जीत है जिससे वह 12 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गया। पंजाब की नौ मैचों में यह पांचवीं हार है।

लखनऊ के तेज गेंदबाजों का जलवा

पिच से तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल मिल रही थी। लखनऊ के गेंदबाजों ने भी इसका फायदा उठाया। उसकी तरफ से तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने 24 रन देकर तीन और दुशमंत चमीरा ने 17 रन देकर दो विकेट लिये। बायें हाथ के स्पिनर क्रुणाल पंडया ने चार ओवर में 11 रन देकर दो विकेट हासिल किये।

पंजाब के बल्लेबाजों ने हालांकि अपने गेंदबाजों के प्रयास पर पानी फेर दिया। कप्तान मयंक अग्रवाल (17 गेंदों पर 25) ने मोहसिन और चमीरा पर छक्के लगाकर अपने तेवर दिखाये लेकिन लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने मिडऑफ पर उनका बेहतरीन कैच लेकर उन्हें बड़ी पारी नहीं खेलने दी। पंजाब ने पावरप्ले में एक विकेट पर 46 रन बनाये, जिसे लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने शिखर धवन (पांच) को बोल्ड करके दो विकेट पर 46 रन कर दिया।

राहुल ने भानुका राजपक्षे (नौ) का भी बेहतरीन कैच लपका। ऐसे में लियाम लिविंगस्टोन (18) ने बिश्नोई पर लगातार दो छक्के लगाकर दबाव हटाने की कोशिश की, लेकिन मोहसिन की धीमी गेंद को स्कूप करने के प्रयास में उन्होंने डिकॉक को आसान कैच दे दिया। क्रुणाल पंड्या ने जितश शर्मा (दो) को पगबाधा करके लखनऊ की उम्मीदें जगा दी।

इससे पहले पंजाब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करते हुए शुरू से कसी गेंदबाजी की। रबाडा ने अच्छी फॉर्म में चल रहे राहुल (छह) को विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच कराकर पंजाब को बड़ी सफलता दिलायी। लेकिन डिकॉक ने दक्षिण अफ्रीका के अपने इस साथी पर हावी होने की रणनीति अपनायी और उनके अगले ओवर में लगातार दो छक्के लगाये जिससे लखनऊ पावरप्ले में 39 रन बनाने में सफल रहा।

हुड्डा ने ऋषि धवन और लियाम लिविंगस्टोन पर छक्के लगाकर शीर्ष क्रम में भेजने के टीम प्रबंधन के फैसले को सही साबित करने की कोशिश की जबकि डिकॉक ने इस बीच कुछ करारे चौके लगाये। वह हालांकि अर्धशतक पूरा नहीं कर पाये। संदीप की शार्ट पिच गेंद पर विकेट के पीछे कैच की अपील जब अंपायर ने ठुकरा दी तो डिकॉक ने खेल भावना दिखाते हुए स्वयं ही क्रीज छोड़ दी।

पंजाब के इन खिलाड़ियों ने दिया प्रीति को धोखा

पंजाब के लिए जितेश शर्मा को कई मौके मिल गए हैं। दो दो विकेटकीपर जॉनी बेरेस्टो और भानुका राजपक्षा के होने के बाद भी उनको मौका दिया गया लेकिन वह आज भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और सिर्फ 5 गेंदो में 2 रनों पर आउट हो गए।

कुछ मैचों में पंजाब के लिए बेहतरीन खेल दिखाने वाले लियाम लिविंग्स्टोन आज बेअसर साबित हुए। उन्होंने गेंदबाजी में तो 2 ओवरों में 11.5 की इकॉनोमी से 23 रन लुटाए ही सही साथ ही बल्लेबाजी में भी 16 गेंदो पर 2 छक्के के साथ 18 रन बना पाए।

ऋषि धवन ने भी खासा निराश किया। पिछले मैच में धोनी को छकाने वाले धवन आज बल्ले से गेंद को छू नहीं पा रहे थे। अंतिम गेंदो पर उन्होंने जरूर प्रहार किए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। 3 चौके और 1 छ्क्के की मदद से उन्होंने 22 गेंदो पर 21 रन बनाए। गेंदबाजी में उन्होंने 2 ओवर में 13 रन दिए जो औसत प्रदर्शन माना जा सकता है।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

IPL का 1000वां मैच जीती मुंबई, राजस्थान को अंतिम ओवर में मैच 6 विकेटों से हराया

23 रनों से दिल्ली को हराकर बैंगलोर लौटी जीत की पटरी पर, गेंदबाजों ने दिल्ली का निकाला दम

IPL: ब्रावो, विलियमसन और पूरन को आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज किया

'4-5 दिन बढ़ते बढ़ते एक दिन IPL होगा 3 महीने लंबा', कहा इस पूर्व क्रिकेटर ने

धोनी ने IPL 2022 में बैठाए रखा बैंच पर फिर भी खुश है यह दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज

આગળનો લેખ
Show comments