Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

IPL छोड़ते ही बोले एंड्रयू टाई, जब लोगों को बेड नहीं मिल रहे तो फ्रेंचाइजी इतना पैसा कैसे खर्च कर रही हैं

Webdunia
मंगलवार, 27 अप्रैल 2021 (01:30 IST)
मेलबर्न। भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के कारण इंडियन प्रीमियर लीग को बीच में छोड़कर ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाये ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि जब देश में इतनी बड़ी स्वास्थ्य समस्या है तब फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर इतनी बड़ी रकम कैसे खर्च कर रहे हैं।

टाये ने हालांकि कहा कि अगर लीग से कोविड-19 महामारी के कारण पीड़ित लोगों का तनाव कम हो रहा या उम्मीद की कोई किरण दिख रही तो इसे जारी रहना चाहिए। टाये ने कहा कि इसे भारतीय दृष्टिकोण से देखें, तो ये कंपनियां और फ्रेंचाइजी, सरकार ऐसे समय में आईपीएल पर इतने पैसे कैसे खर्च कर रही हैं, जब देश में लोगों को अस्पताल नहीं मिल पा रहा है।

टाये ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा कि अगर खेल के जारी रहने से लोगों का तनाव दूर होता है या आशा की एक झलक दिखती है जैसे सुरंग के उस पार प्रकाश होता है। अगर ऐसा है तो मुझे लगता है कि इसे जारी रखना चाहिए।

उन्होंने कहा कि लेकिन मैं मानता हूं कि हर किसी का सोचने का एक तरीका नहीं है और मैं सभी के विचारों का सम्मान करता हूं। उन्होंने कहा कि आईपीएल में खिलाड़ी सुरक्षित है लेकिन उनके मन में यह सवाल रहता है कि वह कब तब सुरक्षित रहेंगे। इस 34 साल के खिलाड़ी ने भारत में कोरोना मामलों के बढ़ने के कारण अपने देश में प्रवेश निषेध होने की आशंका से आईपीएल बीच में ही छोड़ दिया।

टाये ने कहा कि उनके गृहनगर पर्थ में भारत से जाने वालों के पृथकवास के बढ़ते मामलों के कारण उन्होंने यह फैसला लिया। टाये ने रॉयल्स के लिए अभी तक एक भी मैच नहीं खेला था और उन्हें एक करोड़ रुपए में खरीदा गया था।

टाये ने सोमवार को दोहा से ‘सेन रेडियो’ से कहा कि इसके कई कारण है लेकिन मुख्य कारण यह है कि पर्थ में भारत से लौटने वाले लोगों के होटलों में पृथकवास के मामले बढ़ गए हैं। पर्थ सरकार पश्चिम ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने वालों की संख्या में कटौती करने की कोशिश में है।

उन्होंने कहा कि बबल में रहने की थकान भी एक कारण है। उन्होंने कहा कि मैंने सोचा कि देश में प्रवेश नहीं मिले, उससे पहले ही रवाना हो जाऊं। बबल में लंबा समय बिताना काफी थकाऊ है। अगस्त से अब तक मैं सिर्फ 11 दिन बबल से बाहर रहा हूं और अब घर जाना चाहता हूं।

टाये के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के केन रिचर्डसन और एडम जंपा ने भी ‘व्यक्तिगत कारणों’ से आईपीएल से हटने का फैसला किया। मुंबई इंडियन्स के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल ने हालांकि कहा कि अभी घर जाने का जोखिम लेने से बायो-बबल में रहना ज्यादा सुरक्षित है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

तगड़े फीचर्स के साथ आया Infinix का एक और सस्ता स्मार्टफोन

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

सरकार ने 2 रेल परियोजनाओं को दी मंजूरी, जानिए किन राज्‍यों को होगा फायदा, कितनी है लागत

सुप्रीम कोर्ट ने दी व्यवस्था, संपत्ति ध्वस्तीकरण से प्रभावित लोग कर सकते हैं अदालत का रुख

આગળનો લેખ
Show comments