Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

IPL 2020 : अश्विन को IPL में ‘मांकडिंग’ का इस्तेमाल नहीं करने दूंगा : पोंटिंग

Webdunia
बुधवार, 19 अगस्त 2020 (22:41 IST)
मेलबोर्न। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने स्पष्ट किया कि वह भारत के सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आउट करने के विवादास्पद तरीके ‘मांकडिंग’ (Mankding) को इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देंगे क्योंकि उनका मानना है कि यह तरीका ‘खेल भावना’ के अंतर्गत नहीं है।
 
पिछले आईपीएल सत्र में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर 69 रन पर नॉन-स्ट्राइकर छोर पर रन आउट हो गए थे क्योंकि किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी कर रहे अश्विन ने तब उनकी गिल्लियां गिरा दी थी, जब यह बल्लेबाज गेंद फेंके जाने से पहले क्रीज से बाहर चला गया था।
 
पूर्व भारतीय स्पिनर वीनू मांकड़ (Veenu Mankad) के नाम पर पड़ा यह आउट करने का तरीका क्रिकेट के नियमों के अतंर्गत है लेकिन कुछ इसे खेल भावना के खिलाफ मानते हैं। वीनू मांकड़ ने 1947 में इसी तरीके से ऑस्ट्रेलिया के बिल ब्राउन को आउट किया था।
 
अश्विन इस साल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे हैं, जो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से शुरू हो रहा है। उन्होंने आउट करने के अपने इस कदम का बचाव किया था और कहा था कि यह खेल के नियमों के अंतर्गत था।
लेकिन महान बल्लेबाज पोंटिंग को लगता है कि यह खेल भावना के खिलाफ था और उनकी टीम इस आईपीएल में इसका इस्तेमाल नहीं करेगी। उन्होंने ‘द ग्रेड क्रिकेटर पोडकास्ट’ से कहा, मैं उनसे इसके (मांकडिंग) बारे में बात करूंगा, मैं पहली चीज यही करूंगा। यह उनके साथ सख्ती वाली बातचीत होगी। मुझे लगता है कि शायद वह कहेंगे कि यह नियमों के हिसाब से था और उनके पास ऐसा करने का अधिकार है। 
 
पोंटिंग ने कहा, लेकिन यह खेल भावना के अंतर्गत नहीं है, यह वो तरीका नहीं है जो मैं चाहता हूं, कम से कम दिल्ली कैपिटल्स के साथ।45 वर्षीय इस महान बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने पिछले साल ही अपने खिलाड़ियों को कहा था कि दिल्ली की टीम इसका इस्तेमाल नहीं करेगी।
 
उन्होंने कहा, निश्चित रूप से वह (अश्विन) पिछले साल हमारी टीम में नहीं थे, वह इस साल हमारे खिलाड़ियों में शामिल है। देखिए वह शानदार गेंदबाज हैं और उन्होंने काफी लंबे समय तक आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। 

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

Karhal by election: मुलायम परिवार के 2 सदस्यों के बीच जोर आजमाइश, BJP ने भी घोषित किए प्रत्याशी

Traffic Infratech Expo : नितिन गडकरी ने सड़क सुरक्षा और AI के इस्तेमाल पर दिया जोर

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उत्तराखंड स्थापना दिवस इस बार ‘रजतोत्सव’ के रूप में मनेगा

આગળનો લેખ
Show comments