Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

IPL में कोहली का कमाल, तोड़ा सुरेश रैना का रिकॉर्ड

IPL में कोहली का कमाल, तोड़ा सुरेश रैना का रिकॉर्ड
बेंगलुरू , शनिवार, 6 अप्रैल 2019 (08:07 IST)
बेंगलुरू। विराट कोहली क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में 8000 रन पूरे करने के साथ ही शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।
 
भारतीय कप्तान ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपनी 84 रन की पारी के दौरान आईपीएल में अपनी रनसंख्या 5110 पर पहुंचाई। रैना ने 5086 रन बनाए हैं और वह शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच में कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं।
 
कोहली ने टी20 में 8000 रन भी पूरे किए। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं। बेंगलोर के भी कप्तान कोहली ने आज अपना 17वां रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की। उनसे पहले भारतीयों में सुरेश रैना (8110 रन) ने यह उपलब्धि हासिल की थी। 
 
उन्होंने 2007 में टी20 में पदार्पण किया था और उन्होंने 257वें मैच की 243वीं पारी में यह 8000 रन पूरे किए। वह क्रिस गेल के बाद सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे।
 
यही नहीं कोहली टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तानों की सूची में भी दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने गौतम गंभीर (4242) को पीछे छोड़ा। महेंद्र सिंह धोनी (5375) ने टी20 में कप्तान के रूप में सबसे अधिक रन बनाए हैं।
 
कोहली से पहले टी20 में 8000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों में गेल (12457), ब्रैंडन मैकुलम (9922), कीरेन पोलार्ड (9087), शोएब मलिक (8701), डेविड वार्नर (8375) और रैना शामिल हैं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

IPL 2019 : कोहली-डिविलियर्स पर अकेले भारी पड़े रसेल, केकेआर ने आरसीबी को 5 विकेट से हराया