Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

विराट कोहली की टीम के फैन ने कमेंटेटर को दी जान से मारने की धमकी

विराट कोहली की टीम के फैन ने कमेंटेटर को दी जान से मारने की धमकी
, शुक्रवार, 5 अप्रैल 2019 (16:06 IST)
विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम में वो सब 'मसाला' है जो बॉलीवुड की किसी फिल्म में होता है लेकिन इतना मसाला होने के बाद भी ये टीम आईपीएल 12 में अब तक एक जीत के लिए तरस गई है। चारों मैच हारने के कारण बेंगलोर के फैंस काफी खफा है और इसी बौखलाहट ने एक फैंस के दिमाग में इतनी गर्मी भर दी कि उसने कमेंटेटर साइमन डुल को जान से मारने की धमकी तक दे डाली।
 
क्रिकेट में कोई टीम हारती है तो किसी टीम को जीत का जश्न मनाने का मौका मिलता है लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि ये खेल खून खराबे पर उतर आए। बेशक बेंगलोर के कप्तान कोहली लगातार चार हार पर मंथन कर रहे हैं और प्रयोगों से उनकी कोशिश है कि आईपीएल में उनकी टीम हार के सिलसिले को तोड़े। कप्तान और खिलाड़ी अपनी जगह है लेकिन बेंगलोर के एक फैन को लगातार हार गले नहीं उतर रही है। 
 
हार से आहत बेंगलोर के इस फैन ने न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर साइमन डुल को सोशल मीडिया पर धमकी दे डाली। अंग्रेजी कमेंटेटरों में डुल का नाम बेहद सम्मान से लिया जाता है और इस धमकी के बाद वे कुछ विचलित जरूर हैं।   
 
आईपीएल में कमेंटेटर साइमन डुल को फेसबुक मैसेंजर पर बेंगलोर के फैन की ओर से जान से मारने की धमकी भरा मैसेज मिला। इस मैसेज में कहा गया कि अगर नहीं माने तो निसंदेह मरोगे। फैन ने डुल को ये धमकी क्यों दी, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।
webdunia
धमकी भरे मैसेज के बाद खुद साइमन डुल ने सोशल मीडिया के जरिए ही इसकी जानकारी दी है। ट्‍विटर पर धमकी का स्‍क्रीनशॉट भी डाला, जिसमें उनके लिए गाली का इस्तेमाल करते हुए लिखा, 'आगे से जो भी कहो उसका ध्‍यान रखना। आरसीबी ऐसी टीम नहीं है जो हार स्‍वीकार करती है इसलिए अपनी हद में रहो। आगे से ऐसा कमेंट मत करना। अगर ऐसा करोगे तो मारे जाओगे।'
 
सोशल मीडिया पर डुल ने फैन को जवाब भी दिया। डुल लिखते है कि इतना दिल पर ना लें। यह केवल एक टी20 मैच ही है। उन्‍होंने स्‍क्रीनशॉट के साथ लिखा, 'साफ दिख रहा है कि धर्मिश मुझ से खुश नहीं है। पता नहीं मैंने ऐसा क्‍या कहा लेकिन जान से मारने की धमकी, सच में? दोस्‍त यह केवल एक क्रिकेट का मैच ही तो है। मस्‍त रहो।'

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

उच्चतम न्यायालय ने कहा कि बीसीसीआई लोकपाल श्रीसंत की दी सजा पर पुनर्विचार करे