Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

क्या है Friendship Marriage, जापान में क्‍यों बढ़ रहा इसका ट्रेंड?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 11 मई 2024 (19:06 IST)
Friendship Marriage: जापान में इन दिनों फ्रेंडशिप मैरिज का ट्रेंड बढ रहा है। इसकी इन दिनों चर्चा भी बहुत हो रही है, जानते हैं आखिर क्‍या होती है फ्रेंडशिप मैरिज और जापान में क्‍यों बढ रहा है फ्रेंडशिप मैरिज का ट्रेंड।

दरअसल, फ्रेंडशिप मैरिज में पार्टनर कानूनी तौर पर तो शादीशुदा ही होते हैं, लेकिन दोनों के बीच रोमांटिक रिलेशन नहीं बनेगा। ऐसी शादी में दोनों का साथ रहना, न रहना कपल पर डिपेंड करता है। इस ट्रेंड में फ्रेंडशिप मैरिज से पहले कपल काफी समय साथ बिताते हैं।

दरअसल, जापान में फ्रेंडशिप मैरिज का ट्रेंड इसलिए बढ़ रहा है क्‍योंकि नई जनरेशन शादी-ब्याह और बच्चे की जिम्मेदारी से बचने के लिए विवाह ही नहीं कर रहे हैं। इसी का तोड़ उन्होंने फ्रेंडशिप मैरिज (Friendship Marriage) से निकाला है।

क्‍या है Friendship Marriage: इसमें न ही कपल के बीच प्यार होगा और ना ही कोई रिलेशन बनेगा। रिपोर्ट के अनुसार साल 2015 के बाद से करीब 500 लोगों ने फ्रेंडशिप मैरिज की है। इसमें पार्टनर के साथ घूम सकते हैं, लेकिन उनके साथ परेशानी शेयर नहीं कर सकते हैं।

क्‍या होता है Friendship Marriage में: फ्रेंडशिप मैरिज एक इस तरह का कॉन्ट्रैक्ट है, जिसमें कपल कानूनी तौर पर तो शादीशुदा ही रहते हैं, लेकिन उनमें रोमांटिक रिलेशन जैसा कुछ नहीं होता है। ऐसी शादी में दोनों का साथ रहना, न रहना कपल पर डिपेंड करता है। वे चाहें तो साथ में या अलग-अलग ही रह सकते हैं। अगर दोनों सहमति से बच्चे प्लान कर रहे हैं तो आर्टिफिशियल तरीके से बच्चे को जन्म दे सकते हैं। फ्रेंडशिप मैरिज को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि ये लाइफ पार्टनर जैसा नहीं बल्कि रूममेट के साथ रहने जैसा है।

कैसे मैनेज करते हैं कपल: इस ट्रेंड में फ्रेंडशिप मैरिज से पहले कपल काफी समय साथ बिताते हैं और अपनी लाइफ के पलों को शेयर करते हैं। वह प्लान करते हैं कि उन्हें किस तरह साथ खाना है, घर के खर्चे कैसे बांटना है, घर के काम कैसे होंगे। इसके अलावा कई और चीजों पर सहमति बनती है। जापान की एक रिपोर्ट के अनुसार फ्रेंडशिप मैरिज की ओर ज्यादातर वही लोग आकर्षित हो रहे हैं, जिनकी उम्र 32 साल के आसपास है।

दुनिया में कहां है Friendship Marriage: बता दें कि जापान के अलावा सिंगापुर में भी फ्रेंडशिप मैरिज का ट्रेंड चल रहा है। जहां कुछ समय पहले 24 साल की दो महिलाओं ने ऐसा किया। कई ऐसे लोग हैं, जो अपनी क्लोज फ्रेंड के साथ मिलकर चीन में घर लेना चाहते हैं, वे भी इसी मैरिज की तरफ आकर्षित हो रहे हैं।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

लखनऊ के 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, 55 हजार डॉलर की मांगी फिरौती

रविवार को फिर मिली 50 उड़ानों में बम की धमकी, 14 दिनों में 350 से ज्‍यादा धमकियां

नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने फिर फैलाए हाथ, चीन से मांगा 1.4 अरब डॉलर का कर्ज

सचिन सावंत का कांग्रेस को झटका, क्यों नहीं लड़ना चाहते अंधेरी पश्चिम से चुनाव?

उत्तराखंड लोअर पीसीएस परीक्षा का पाठ्यक्रम बदला, 2 नए पेपर जुड़े

આગળનો લેખ
Show comments