Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

अमेरिका में दो प्रशिक्षु विमानों में टक्‍कर, भारतीय लड़की समेत तीन की मौत

अमेरिका में दो प्रशिक्षु विमानों में टक्‍कर, भारतीय लड़की समेत तीन की मौत
, बुधवार, 18 जुलाई 2018 (15:18 IST)
सांकेतिक फोटो

वॉशिंगटन। अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में एक विमान प्रशिक्षण स्कूल के दो छोटे प्रशिक्षु विमानों के आसमान में टकरा जाने के कारण 19 साल की एक भारतीय लड़की सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

मियामी हेराल्ड ने संघीय विमानन प्राधिकरण के हवाले से खबर दी है कि मियामी के निकट फ्लोरिडा एवरग्लेड्स में मंगलवार को प्रशिक्षकों द्वारा उड़ाए जा रहे दो छोटे विमान एक-दूसरे से टकरा गए। मियामी डाडे काउंटी के मेयर ने बताया कि पाइपर पीए-34 और केस्ना-172 मियामी स्थित एक विमान प्रशिक्षण स्कूल डीन इंटरनेशनल के थे।

पुलिस ने कम से कम तीन लोगों के मरने की पुष्टि की है और चौथे व्यक्ति के बारे में पता कर रही है। पुलिस ने तीन मृतकों की पहचान भारत की निशा सेजवाल और जार्ज सनचेज और राल्फ नाइट के रूप में की है। भारतीय लड़की के फेसबुक पेज के मुताबिक, उसने सितंबर 2017 में विमान प्रशिक्षण स्कूल में दाखिला लिया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

संसद में थरूर बोले, देश में अहिष्णुता बढ़ रही है, क्यों चुप है मोदी