Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सीरियाई सेना बना रही है रासायनिक हथियार, अमेरिका ने दी चेतावनी

सीरियाई सेना बना रही है रासायनिक हथियार, अमेरिका ने दी चेतावनी
, शुक्रवार, 7 सितम्बर 2018 (10:20 IST)
वॉशिंगटन। सीरिया मामलों के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री के विशेष सलाहकार ने गुरुवार को कहा कि इस बात का बहुत सारा प्रमाण है कि सीरियाई सेना सीरिया के उत्तर-पूर्व इदबिल क्षेत्र में रासायनिक हथियार बना रहा है। वहीं दूसरी ओर अमेरिका ने चेतावनी दी कि अगर सरकारी सेना ने रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया तो अमेरिका और उसके सहयोगी तेजी और प्रबलता से जवाब देंगे।


अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के विशेष सलाहकार (सीरिया में राजनीतिक मामलों के) जिम जेफरी ने कहा, मुझे पूरा यकीन है कि इन चेतावनियों को लेकर हमारे पास बहुत अच्छे आधार हैं। सीरिया में स्थिति को लेकर जेफरी ने अपनी नियुक्ति के बाद कहा, कोई भी आक्रमण हमारे लिए आपत्तिजनक है और यह लापरवाही में वृद्धि के रूप में होगा।

उन्होंने कहा, इस बात के बहुत सारे प्रमाण हैं कि रासायनिक हथियार तैयार किए जा रहे हैं। अमेरिका ने चेतावनी दी है कि अगर सरकारी सेना ने रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया तो अमेरिका और उसके सहयोगी तेजी और प्रबलता से जवाब देंगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

2+2 वार्ता में भारत को बड़ी सफलता, अमेरिका भी कसेगा दाऊद पर शिकंजा