Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

स्पेन लागू करने जा रहा है Porn Passport, जानिए क्‍या है और कैसे करेगा काम?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 6 जुलाई 2024 (16:30 IST)
Photo : Social media
पासपोर्ट के बारे में तो आपने सुना ही होगा। एक देश से दूसरे देश की यात्रा करने के लिए इसका इस्‍तेमाल होता है। लेकिन इन दिनों Porn Passport की चर्चा हो रही है।

दरअसल, नाबालिगों की ऑनलाइन पोर्नोग्राफी (pornography) तक पहुंच को रोकने के लिए स्पेन (Spain) सरकार एक फोन एप्लीकेशन को लागू करने जा रही है। इसमें एडल्ट कंटेंट के लिए डिजिटल आईडी और सीमित संख्या में क्रेडिट की जरुरत होगी। गर्मियों के अंत तक यह ऐप लॉन्च हो सकता है।

रूस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार के प्रवक्ता पिलर एलेग्रिया ने ऐप की तारीफ करते हुए इसे यूरोप में अपनी तरह की पहली पहल बताया। उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ 2027 तक इसी प्रकार के डिजिटल पास शुरू करने की योजना बना रहा है। प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज (Pedro Sanchez) ने ग्रुप की तरफ से जारी आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए स्थिति को ‘विनाशकारी’ बताया था। उन्होंने कहा कि 15 वर्ष से कम आयु के लगभग आधे बच्चे पोर्नोग्राफी के संपर्क में हैं।

कैसे उठा ये मुद्दा: बता दें कि यह कदम एंटी पोर्नोग्राफी ग्रुप डेल ऊना वुएल्टा (Dale Una Vuelta) की तरफ से जारी अभियान के बाद उठाया गया। अपने कैंपेने में ग्रुप ने नाबालिगों में पोर्नोग्राफी की बढ़ती लत का मुद्दा उठाया था। अब रिपोर्ट के मुताबिक गर्मियों के अंत तक यह ऐप लॉन्च हो सकता है।

कैसे काम करेगा पोर्न पासपोर्ट: द लोकल के मुताबिक जो लोग ऑनलाइन पोर्न देखना चाहते हैं, उन्हें एडल्ट वेबसाइटों के लिए मासिक पास बनवाना होगा। उन्हें अपनी आधिकारिक डिजिटल आईडी का इस्तेमाल करना होगा। यूजर्स को अपने मोबाइल फोन पर बीटा डिजिटल वॉलेट ऐप डाउनलोड करना होगा. ऐप मोबाइल फोन वॉलेट की तरह काम करेगा।

कैसे होगा इस्‍तेमाल : ऐप यूजर की पहचान और उसकी आयु 18 वर्ष से अधिक होने की पुष्टि करेगा। यूजर को इलेक्ट्रॉनिक DNI या डिजिटल सर्टिफिकेट का इस्तेमाल करके अपनी पहचान बतानी होगी। किसी व्यक्ति की पहचान वेरिफाई करने के लिए आईडी कार्ड, हेल्थ या निवास कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है। एडल्ट प्लेटफॉर्म तक पहुंच एक क्यूआर कोड के जरिए होगी जिसे स्कैन करना होगा। पोलिटिको के मुताबिक वेरिफिकेशन के बाद यूजर्स को 30 क्रेडिट प्राप्त होंगे, जिनका इस्तेमाल एक महीने के लिए एडल्ट कंटेंट तक पहुंचने के लिए किया जा सकता है।
Edited By : Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

चुनाव रिजल्‍ट के एक दिन पहले सीएम हेमंत सोरेन के सिर में पत्‍नी कल्‍पना ने की चंपी, तस्‍वीरें हुईं वायरल

राहुल गांधी बोले, वायु प्रदूषण नेशनल इमरजेंसी, बर्बाद कर रही है जिंदगी

LIVE: आसाराम की याचिका पर SC ने गुजरात सरकार से मांगा जवाब

पनडुब्बी से टकराया मछली पकड़ने वाला जहाज, नौसेना ने बचाई 11 की जान

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

આગળનો લેખ