Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Snake Bite : लंका लीग में फिर आया सांप, क्रिकेटरों की सुरक्षा को लेकर खड़े हुए सवाल

Snake Bite :  लंका लीग में फिर आया सांप, क्रिकेटरों की सुरक्षा को लेकर खड़े हुए सवाल
, रविवार, 13 अगस्त 2023 (17:25 IST)
श्रीलंका में लंका प्रीमियर लीग में मैदान में सांप के निकलने की घटनाएं बढ़ रही हैं। अब खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। लंका प्रीमियर लीग 2023 के 15वें मुकाबले में जाफना किंग्स और बी लव कैंडी के बीच खेला गया। लाइव मैच के दौरान अचानक मैदान में 5 फुट लंबा सांप आ गया।

बाउंड्री लाइन पर लगे विज्ञापन स्क्रीन के पास सांप को देखा गया। इसके बाद उसे पकड़ने की कोशिशें शुरू की गईं।


इससे पूर्व 1 अगस्त को खेले गए गाले और दांबुला के बीच मुकाबले के दौरान मैदान पर सांप घुसने से हड़कंप मच गया था।

इस कारण कुछ देर के लिए खेल को रोकना भी पड़ा था। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

12 अगस्त को खेले गए कैंडी और जाफना के बीच मैच को सांप की वजह से रोका गया था। इस मैच में जाफना के खिलाड़ी इसुरू उदाना जब फील्डिंग कर रहे थे तब मैदान पर एक सांप निकल आया।

उदाना सांप के इतने करीब थे कि उनका पैर उसके ऊपर पड़ने वाला था लेकिन वे बच गए। सांप मैच के दौरान कैमरामैन के पास भी पहुंचा था जिसके कारण से सभी को अपने जगह से पीछे हटना पड़ा। Edited By : Sudhir Sharma


Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

PM मोदी पर मल्लिकार्जुन खरगे ने साधा निशाना, बोले- देश की स्वास्थ्य प्रणाली को 'बीमार' बना दिया