Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

PM मोदी पर मल्लिकार्जुन खरगे ने साधा निशाना, बोले- देश की स्वास्थ्य प्रणाली को 'बीमार' बना दिया

Mallikarjun Kharge
नई दिल्ली , रविवार, 13 अगस्त 2023 (17:23 IST)
Mallikarjun Kharge targeted PM Modi : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए रविवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने देश की स्वास्थ्य प्रणाली को बीमार बना दिया है और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) जैसे अस्पताल भी चिकित्सकों तथा अन्य कर्मियों की कमी की समस्या से जूझ रहे हैं।
 
कांग्रेस प्रमुख ने यह भी दावा किया कि लोग अब जाग गए हैं और मोदी सरकार की विदाई का समय अब आ गया है। खरगे ने एक मीडिया रिपोर्ट का भी हवाला दिया, जिसमें दावा किया गया है कि 19 एम्स चिकित्सकों एवं अन्य कर्मियों की कमी की समस्या से जूझ रहे हैं।
 
कांग्रेस प्रमुख ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर काव्यात्मक अंदाज में लिखा, लूट और जुमलों ने देश को किया अस्वस्थ, मोदी जी के हर शब्द में केवल झूठ ही कंठस्थ। दावा किया कि बनाए हैं एम्स कई सारे, सच्चाई है कि ‘डॉक्टर-स्टाफ’ की भारी कमी से जूझे एम्स हमारे।
 
उन्होंने लिखा, मोदी जी, कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के दौरान उदासीनता से लेकर, आयुष्मान भारत में घपलेबाजी तक  आपकी सरकार ने देश की स्वास्थ्य प्रणाली को बीमार बनाया है। खरगे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, जनता जाग चुकी है, आपका छलकपट पहचान चुकी है, आपकी सरकार की विदाई की घड़ी आ चुकी है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Pakistan : ग्वादर में BLA का घातक हमला, 4 चीनी नागरिक और 9 पाक सैनिकों को मार गिराने का दावा