Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

G-7 Summit : हिरोशिमा में भारतीय PM मोदी ने दुनियाभर के नेताओं से की मुलाकात, जेलेंस्की ने दिया यूक्रेन आने का न्योता, जताई मदद की उम्मीद

Webdunia
शनिवार, 20 मई 2023 (20:03 IST)
हिरोशिमा। PM Modi in G-7 Summit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने जी-7 शिखर सम्मेलन (G-7 Summit) ने दुनियाभर के बड़े नेताओं से मुलाकात की। पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमिर जेंलेंस्की से द्विपक्षीय मुलाकात की और रूस यूक्रेन के बीच संघर्ष को समाप्त करने के लिए बातचीत एवं कूटनीतिक प्रयासों को भारत का समर्थन एवं यूक्रेन के लोगों को मानवीय सहायता देने की बात दोहराई। इस दौरान PM ने कहा कि रूस-यूक्रेन संघर्ष को केवल बातचीत और कूटनीति के माध्यम से हल किया जा सकता है।
 
 
मोदी ने बातचीत के दौरान अपनी शुरुआती टिप्पणी में कहा कि मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारत और मैं, अपनी व्यक्तिगत क्षमता में, इस संघर्ष का समाधान तलाशने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।
 
प्रधानमंत्री ने यूक्रेनी नेता से कहा कि वह संघर्ष को एक राजनीतिक या आर्थिक मुद्दे के रूप में नहीं देखते हैं और उनके लिए यह मानवता का मुद्दा है।
 
जेलेंस्की ने भारतीय पक्ष को अपने शांति सूत्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी और भारत से इसके कार्यान्वयन में शामिल होने का आग्रह किया।
 
मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने यूक्रेन के नेता को समाधान निकालने के लिए बातचीत और कूटनीति के वास्ते भारत के ‘स्पष्ट समर्थन’ से अवगत कराया और कहा कि भारत यूक्रेन के लोगों को मानवीय सहायता प्रदान करना जारी रखेगा।
 
रूस-यूक्रेन युद्ध पिछले साल फरवरी में शुरू हुआ था। मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ-साथ जेलेंस्की से फोन पर कई बार बात की है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि संघर्ष को बातचीत और कूटनीति के माध्यम से हल किया जाना चाहिए।
 
मोदी ने कहा कि पिछले डेढ़ साल के दौरान फोन पर बातचीत हुई है, लेकिन... बहुत दिनों बाद मिलने का मौका मिला। यूक्रेन संकट पूरी दुनिया के लिए एक बहुत बड़ा मुद्दा है। पूरी दुनिया पर इसके कई अलग-अलग प्रभाव पड़े हैं।
 
उन्होंने कहा कि लेकिन मैं इसे राजनीतिक या आर्थिक मुद्दे के रूप में नहीं देखता, मेरे लिए यह मानवता का मुद्दा है।
 
मोदी ने कहा कि युद्ध की पीड़ा क्या होती है, यह हम सब से ज्यादा आप जानते हैं। जब हमारे छात्र पिछले साल यूक्रेन से वापस आये, तब उन्होंने हालात के बारे में विस्तृत रूप से जो कुछ बताया, उससे मैं आपके और यूक्रेनी नागरिकों के दर्द को समझ सका।
 
जेलेंस्की ने अपनी टिप्पणी में कहा कि हमारे देश की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता’’ का समर्थन करने और मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए भारत को धन्यवाद देता हूं।
मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्राँ के साथ भी द्विपक्षीय बैठक की। नेताओं ने क्षेत्रीय विकास और वैश्विक चुनौतियों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
<

Met Mr. Mark Brown, Prime Minister of the Cook Islands and discussed different issues. pic.twitter.com/aE5ag5nNLv

— Narendra Modi (@narendramodi) May 20, 2023 >दोनों नेताओं ने व्यापार और आर्थिक क्षेत्रों में सहयोग, नागरिक उड्डयन, नवीकरणीय, संस्कृति, रक्षा क्षेत्र में सह-उत्पादन और विनिर्माण, साथ ही असैन्य परमाणु सहयोग के अलावा नए क्षेत्रों में भी साझीदारी का विस्तार करने पर सहमति जतायी।
<

Great conversations with President @LulaOficial on the sidelines of the Hiroshima G-7 Summit. We will keep working together to boost India-Brazil friendship. pic.twitter.com/NPSkA2zOKR

— Narendra Modi (@narendramodi) May 20, 2023 >
मोदी ने उन्हें 14 जुलाई को बैस्टिल दिवस के लिए सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए राष्ट्रपति श्री मैक्रों को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने भारत की जी-20 अध्यक्षता के लिए फ्रांस के समर्थन के लिए भी राष्ट्रपति श्री मैक्रों का आभार जताया।

जापानी PM से भी प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की। भारतीय प्रधानमंत्री ने भारत-जापान संबंधों की पूरी श्रृंखला की समीक्षा की और पृथ्वी को बेहतर जगह बनाने की दिशा में भारत के जी-20 प्रेसीडेंसी और जापान के जी-7 प्रेसीडेंसी के फोकस क्षेत्रों पर भी चर्चा की।
<

Productive discussion with UK PM @RishiSunak on the sidelines of the Hiroshima G-7 Summit. pic.twitter.com/QSfENHnixR

— Narendra Modi (@narendramodi) May 20, 2023 >प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी के चांसलर ओलाफ़ स्कोल्ज़ से भी इस दौरान मुलाकात की। उन्होंने ट्वीट कर स्कोल्ज़ को अपना दोस्त बताते हुए कहा कि उन्हें उनसे मिलकर खुशी हुई। Edited By : Sudhir Sharma

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

दीपोत्सव 2024 : 1100 वेदाचार्य करेंगे सरयू आरती, अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की होगी रामलीला, बनेंगे नए रिकॉर्ड

UP की सभी 9 सीटों पर SP लड़ेगी उपचुनाव, अखिलेश यादव का ऐलान

महाराष्ट्र : MVA के दलों में 85-85 सीट पर बनी बात, पढ़िए कहां फंसा है पेंच

Meerut : एनसीआर में पेट्रोल पंपों पर मिल रहा मिलावटी तेल, पेट्रोलियम पदार्थ के काले कारोबार का भंड़ाफोड़, 6 आरोपी पुलिस हिरासत में

Wayanad Election : प्रियंका गांधी ने घोषित की संपत्ति, जानिए कितनी अमीर हैं कांग्रेस महासचिव

Show comments