Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

श्रीलंका में आम चुनावों में महिंदा राजपक्षे बड़ी जीत की ओर अग्रसर

Webdunia
शुक्रवार, 7 अगस्त 2020 (01:48 IST)
कोलंबो। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बीच श्रीलंका में हाल ही संपन्न हुए 16वें आम चुनावों में महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa) की श्रीलंका पीपुल्स पार्टी (SLPP) एकतरफा बड़ी जीत की और अग्रसर होती दिखाई दे रही है और देर रात तक मिले परिणामों के अनुसार पार्टी ने अब तक 16 में 13 सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया है।
 
देश में सम्पन हुए आम चुनावों में करीब 71 प्रतिशत वोट पड़े थे, जिसमें से गुरुवार सुबह शुरू हुई मतगणना में अब तक 61.16 वोट एसएलपीपी को मिलते हुए दिख रहे है जबकि मुख्य प्रतिद्वंदी सामग्री जाना बलवेगया (एसजेबी) पार्टी को अब तक तीन सीटें मिली हैं।
 
एसएलपीपी ने गल्ले जिले में पड़े कुल वोटों में से 70.54 प्रतिशत यानी 430,334 वोट हासिल कर जिले की सभी 10 सीटों को जीत लिया है तथा 18.93 प्रतिशत वोटों के साथ एसजेबी पार्टी दूसरे नंबर हैं। इसके अलावा जनथा विमुक्ति पेरमुना के नेतृत्व वाली जथिका जन बलवगया को 4.91 प्रतिशत यानी 29,963 वोट मिले है। वही 3.11 प्रतिशत यानी 18,968 वोटों के साथ जनता जनत विमुक्ति परमुना पार्टी चौथे नंबर पर हैं।
पड़ोस के मतारा जिले में भी एसएलपीपी 352,217 मतों के साथ सभी 7 सीटें जीत गई है जबकि एसजेबी 72,811 मतों के साथ दूसरे स्थान पर है। देश की राजधानी कोलोंबो जिले में भी एसएलपीपी की टक्कर में कोई नहीं है और 70.83 प्रतिशत मतों के साथ पार्टी यहां भी सबसे आगे हैं। कोलंबो में हालांकि अभी भी मतों की गिनती जारी हैं और नतीजों की घोषणा होनी बाकी हैं।
 
गौरतलब है कि यह चुनाव उस समय हुए है, जब राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे ने मार्च के शुरू में 225 सीटों वाली संसद को पांच महीनों के लिए भंग कर दिया था। चुनाव पहले अप्रैल में होने थे लेकिन वैश्विक महामारी के कहर को देखते हुए अब जाकर यह संपन्न हुई। चुनावों के इन नतीजों को लेकर राष्ट्रपति राजपक्षे ने मंगलवार को कहा था कि आम चुनावों में 71 प्रतिशत मतदान सरकार ने कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए उठाए गए क़दमों में लोगों के विशवास को दर्शाता हैं।
 
उन्होंने कहा, मुझे यह जानकर बहुत ख़ुशी है कि देश में 71 प्रतिशत मतदान हुआ। कोरोना महामारी के बीच दक्षिण एशिया में आम चुनावों को सम्पन करने वाला पहला देश है और यह दर्शाता है कि सरकार ने कोरोना वायरस की स्थिति को कितने प्रभावी तरीके से संभाला हैं।
 
मोदी ने महिंदा राजपक्षे को दी बधाई : उधर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीलंका में सफलतापूर्वक संसदीय चुनाव कराए जाने को लेकर गुरुवार को श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे को बधाई दी। मोदी ने कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के बावजूद प्रभावी ढंग से चुनाव आयोजित करने के लिए श्रीलंका की सरकार और चुनावी संस्थानों की प्रशंसा की है।
 
उन्होंने चुनाव में उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए श्रीलंका के लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि इससे दोनों देशों के साझा लोकतांत्रिक मूल्यों का पता चलता है। मोदी ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री को भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की योजना की जानकारी भी दी और कहा कि शहर श्रीलंका के लोगों का स्वागत करने को लेकर उत्सुक है।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

सभी देखें

नवीनतम

Cyclone Dana : चक्रवात दाना पर ISRO की नजर, जानिए क्या है अपडेट, कैसी है राज्यों की तैयारियां

भारत के 51वें CJI होंगे जस्टिस संजीव खन्ना, 11 नवंबर को लेंगे शपथ

चीन के साथ समझौते पर क्‍या बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

Nvidia और Reliance के बीच हुआ समझौता, भारत में मिलकर बनाएंगे AI इंफ्रास्ट्रक्चर

Jammu and Kashmir : गुलमर्ग में आतंकी हमले में 4 की मौत, 2 जवान और 2 पोर्टर भी शामिल, 3 घायलों की हालत नाजुक

આગળનો લેખ
Show comments