Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

लेबनान ने इसराइल पर की रॉकेटों की बौछार, मिडिल ईस्ट में बढ़ा युद्ध का खतरा

लेबनान ने इसराइल पर की रॉकेटों की बौछार, मिडिल ईस्ट में बढ़ा युद्ध का खतरा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 4 अगस्त 2024 (15:08 IST)
Lebanon attacks Israel with rockets : इसराइल एकसाथ कई मोर्चों पर संघर्षों का सामना कर रहा है। एक ओर गाजा और राफा में हमास के खिलाफ उसकी सैन्य कार्रवाई चल रही है तो वहीं दूसरी ओर उसे अब लेबनान सीमा पर हिजबुल्लाह से भी मुकाबला करना पड़ रहा है। इस बीच लेबनान से उत्तरी इसराइल में लगभग 30 रॉकेटों की बौछार कर दी है, जिनमें से अधिकांश को रास्ते में मार गिराया गया।
खबरों के अनुसार, लेबनान के हिजबुल्लाह के कमांडर की मौत के बाद लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। लेबनान की ओर से इसराइल पर 30 से ज्यादा रॉकेट दागे गए हैं। पूरे उत्तरी इसराइल में कई रॉकेट अलर्ट जारी किए गए हैं। वहीं ईरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत का आरोप इसराइल पर लगा है। ईरान और लेबनान के सख्‍त तेवरों से मिडिल ईस्ट में युद्ध का खतरा बढ़ गया है। 
इसराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने रविवार को बताया कि उत्तरी इसराइल में लेबनान से एक रॉकेट हमला किया गया और कई रॉकेटों को इसराइल की आयरन डोम मिसाइल रक्षा प्रणाली द्वारा मार गिराया गया। लेबनानी शिया आंदोलन हिजबुल्लाह ने बताया कि उसने उत्तरी इसराइल के बेत हिलेल शहर की ओर कई रॉकेट दागे हैं।
आईडीएफ ने बताया कि हमले में कोई भी घायल नहीं हुआ। उसने कहा, जवाबी कार्रवाई में उसने हिजबुल्लाह के रॉकेट लांचर पर कई हमले किए। इसके अलावा दक्षिणी लेबनान के मरजायौन इलाके में अतिरिक्त आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला किया गया।

ईरान भी हमले को तैयार : ईरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत का आरोप इसराइल पर लगा है। इस्माइल हानिया की मौत के बाद पूरे मिडिल ईस्ट में तनाव चरम पर है। अब ईरान ने मौत का बदला लेने की कसम खाई है। अमेरिकी और इसराइली अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि ईरान सोमवार को इसराइल पर हमला कर सकता है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने हमले को मंजूरी भी दे दी है।
 
कई देशों ने जारी की एडवायजरी : इसराइल और हिजबुल्लाह के बीच बढ़ते संकट के मद्देनजर भारत, ब्रिटेन, स्वीडन, जॉर्डन और अमेरिका समेत कई देशों ने एडवायजरी जारी कर अपने नागरिकों से लेबनान छोड़ने को कहा है। ब्रिटेन और अमेरिका ने शनिवार को लेबनान में अपने नागरिकों से आग्रह किया कि वो वहां से जितनी जल्दी हो सके किसी भी तरह से निकल आएं। कनाडा ने अपने नागरिकों को अप्रत्याशित सुरक्षा स्थिति देखते हुए इसराइल जाने से बचने को कहा है।
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

केदारनाथ में फंसे 373 श्रद्धालुओं का रेस्क्यू, 570 को हेलीकॉप्टर का इंतजार