दावा किया जा रहा था कि बम धमाके में हानिया की हत्या की गई है। इस हमले में ईरानी एजेंट्स ने मोसाद की मदद की थी। मगर अब ईरान ने खुलासा किया है कि हमास नेता की हत्या कम दूरी के प्रक्षेपास्त्र से हमला करके की गई है।
ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने एक बयान कर कहा कि हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या तेहरान में एक कम दूरी की मिसाइल से की गई। इसका वारहेड लगभग सात किलोग्राम था। ईरान ने इसके लिए इजराइल को दोषी ठहराते हुए इस हमले का बदला कठोर और उचित समय व स्थान और तरीके से लेने का एलान किया।
रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने दावा किया कि हनिया की हत्या की हत्या साजिश को इजराइल ने अमेरिका की मदद से अंजाम दिया।
मिडिल ईस्ट में युद्ध का खतरा : हानिया की मौत के बाद से ही मिडिल ईस्ट में युद्ध का खतरा मंडरा रहा है। अमेरिका ने भी तनाव को देखते हुए यहां युद्धपोत की तैनाती का फैसला किया है। भारत समेत कई देशों ने तेल अवीव की उड़ानें रद्द कर दी है।
Edited by : Nrapendra Gupta