हनोई। वियतनाम के मध्य भाग में लगातार भारी वर्षा के बीच रविवार को भूस्खलन होने से कम से कम 22 सैन्यकर्मी मलबे के नीचे दब गए। करीब 100 बचावकर्मी राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं तथा मलबे से 3 शव बरामद किए गए हैं।
सरकारी वियतनाम न्यूज एजेंसी ने बताया कि कुआंग त्रि प्रांत में भूस्खलन से चट्टान टूटकर पहाड़ी की तलहटी में सेना के एक शिविर के ऊपर आ गिरी। आठ लोग अपनी जान बचाने में सफल रहे, जबकि 22 अन्य लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है।
एजेंसी के अनुसार, करीब 100 बचावकर्मी राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं तथा मलबे से तीन शव बरामद किए गए हैं। इलाके में एक सप्ताह से वर्षा हो रही हैं। गुरुवार को थुआ थीनहुए में हुए भूस्खलन में 13 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें 11 सैन्य अधिकारी थे।(भाषा)