Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

ओली का भारत पर आरोप, ‘एक दूतावास मेरी सरकार के खिलाफ होटल में रच रहा साजिश’

ओली का भारत पर आरोप, ‘एक दूतावास मेरी सरकार के खिलाफ होटल में रच रहा साजिश’
, रविवार, 28 जून 2020 (16:45 IST)
चीन का साथ देकर भारत के लिए पहले ही मुसीबत बना नेपाल अब नए आरोप लगा रहा है। दरअसल नेपाल में पीएम केपी शर्मा ओली की कुर्सी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे में उन्‍होंने बयान दि‍या है कि उनको हटाने के लिए भारतीय दूतावास साजिश रच रहा है।

सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी में मचे घमासान और देश में सरकार के खिलाफ जारी गुस्से से ध्यान भटकाने के लिए पीएम ओली अब उग्र राष्ट्रवाद का प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने अपनी पार्टी में मचे घमासान को लेकर भारत पर इशारों-इशारों में यह बात कही कि ‘एक दूतावास मेरी सरकार के खिलाफ होटल में साजिश रच रहा है

प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा कि भले ही उन्हें पद से हटाने का खेल शुरू हो, लेकिन यह असंभव है। प्रधानमंत्री ओली ने दावा किया था कि काठमांडू के एक होटल में उन्हें हटाने के लिए बैठकें की जा रही है और इसमें एक दूतावास भी सक्रिय है। उनका इशारा भारत की तरफ था।

उन्होंने दावा किया कि भारतीय जमीन को नेपाली नक्शे में दिखाने वाले संविधान संशोधन के बाद से उनके खिलाफ साजिशें रची जा रही हैं। मुझे पद से हटाने के लिए खुली दौड़ हो रही है। ओली ने कहा कि नेपाल की राष्ट्रीयता कमजोर नहीं है। किसी ने सोचा नहीं था कि नक्शे को छापने के लिए किसी प्रधानमंत्री को पद से हटा दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की पार्टी अब टूट के कगार पर पहुंच गई है। नेपाल की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकारी चेयरमैन पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने पीएम ओली की आलोचना के बाद उनसे अब इस्तीफे की मांग की है। प्रचंड ने ओली को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर पीएम ने इस्तीफा नहीं दिया तो वह पार्टी को तोड़ देंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कोरोनाकाल में मुंबईवासियों से पुलिस की अपील, घरों से 2 किलोमीटर के दायरे से बाहर न निकलें