Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

इसराइल ने गाजा के स्कूल पर किए हवाई हमले, 5 बच्चों समेत 15 लोगों की मौत, दर्जनों हुए घायल

Air Attack

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

दीर अल बलाह (गाजा पट्टी) , गुरुवार, 17 अक्टूबर 2024 (20:41 IST)
Israel-Hamas war News : उत्तरी गाजा में विस्थापित लोगों को आश्रय देने वाले एक स्कूल पर बृहस्पतिवार को इसराइल द्वारा किए गए हमले में 5 बच्चों सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। उत्तरी गाज़ा में मंत्रालय की आपातकालीन इकाई के प्रमुख फारेस अबू हमज़ा ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की और कहा कि दर्जनों लोग घायल हुए हैं। कई महिलाएं और बच्चे गंभीर हालत में हैं।
 
गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। इसराइली सेना ने कहा कि हमले में स्कूल में एकत्र हुए दर्जनों हमास और इस्लामिक जिहाद चरमपंथियों को निशाना बनाया गया। यह हमला जबालिया स्थित अबू हुसैन स्कूल पर हुआ, जो उत्तरी गाजा में एक शहरी शरणार्थी शिविर है, जहां इसराइल एक सप्ताह से अधिक समय से बड़ा हवाई और जमीनी अभियान चला रहा है।
उत्तरी गाज़ा में मंत्रालय की आपातकालीन इकाई के प्रमुख फारेस अबू हमज़ा ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की और कहा कि दर्जनों लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि पास के कमाल अदवान अस्पताल को हताहतों का इलाज करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। हमज़ा ने कहा, कई महिलाएं और बच्चे गंभीर हालत में हैं।
सेना ने कहा कि उसने स्कूल के अंदर दोनों चरमपंथियों समूहों द्वारा संचालित कमांड सेंटर को निशाना बनाया। इसने उन दर्जनों लोगों के नामों की सूची दी, जिन्हें उसने चरमपंथी बताया और वे हमले के समय मौजूद थे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Maha Kumbh : प्रयागराज में अभेद्य होगी महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था, योगी सरकार ने बनाया यह बड़ा प्लान