Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Maha Kumbh : प्रयागराज में अभेद्य होगी महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था, योगी सरकार ने बनाया यह बड़ा प्लान

Yogi Adityanath

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

प्रयागराज/लखनऊ , गुरुवार, 17 अक्टूबर 2024 (20:19 IST)
Prayagraj Mahakumbh : उत्तर प्रदेश सरकार प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में शामिल होने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा संचालित अत्याधुनिक निगरानी प्रणाली शुरू कर रही है। योगी आदित्‍यनाथ सरकार महाकुंभ-25 को दिव्य, भव्य और नव्य बनाने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है।इस बार कुंभ में 25 करोड़ लोगों के आने की संभावना है। 
महाकुंभ से पहले पूरे शहर को जहां भव्य रूप से सजाने का काम जोरों पर चल रहा है, वहीं दूसरी ओर महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं। उप्र सरकार की पुलिस जहां एक तरफ चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी। वहीं दूसरी ओर प्रौद्योगिकी के जरिए सुरक्षा व्यवस्था को और भी पुख्ता करने की तैयारी चल रही है। इसमें सबसे अहम रोल एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित सीसीटीवी कैमरे निभाएंगे।
सरकार पूरे शहर में 2500 से ज्यादा सीसीटीवी लगाएगी। इनमें एआई आधारित सीसीटीवी कैमरे भी शामिल हैं, जिन्हे सीधे कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में प्रयागराज में महाकुंभ के कार्यों की समीक्षा की थी।
मेला अधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को 15 दिसंबर तक सारे काम पूरे करने के निर्देश दिए थे। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के निर्देश दिए थे ताकि महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। इसके बाद विकास कार्यों ने और तेज रफ्तार पकड़ ली है। इस बार कुंभ में 25 करोड़ लोगों के आने की संभावना है, श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पार्किंग पर खासा फोकस किया जा रहा है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

दो सैन्य अधिकारियों की प्रेम कहानी का दुखद अंत, पूरी नहीं हो पाई कैप्टन पत्नी की अंतिम इच्छा