बगदाद। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि ईरान दुनिया की महाशक्ति ईरान पर इस तरह पलटवार करेगा। हालांकि जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद उसने कह दिया था कि सुलेमानी की मौत का बदला लिया जाएगा।
जिस समय ईरान का मिसाइल हमला हुआ, उस समय आसमान का नजारा भी कुछ अलग ही था। अचानक आसमान में आग का गोला दिखा और वह गोला जमीन पर आकर एक धमाके में तब्दील हो गया। इसी तरह, ईरान ने कुल 22 मिसाइलों अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर दागी थीं।
ईरान ने अपने इस ऑपरेशन को नाम दिया था 'मैं भी सुलेमानी'। हालांकि अब यह भी बात सामने आ रही है कि ईरानी हमले में किसी भी अमेरिकी सैनिक की मौत नहीं हुई