Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Howdy Modi से पहले से हुई 24 घंटे में 10 इंच बारिश, आपातकाल लगाया

Howdy Modi से पहले से हुई 24 घंटे में 10 इंच बारिश, आपातकाल लगाया
, शनिवार, 21 सितम्बर 2019 (09:36 IST)
ह्यूस्टन। अमेरिका ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। यहां पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 50 हजार से अधिक भारतीय अमेरिकियों को संबोधित करने वाले हैं। लेकिन इस आयोजन से पहले ह्यूस्टन में एक ऊष्णकटिबंधीय तूफान ने भारी कहर बरपा दिया है। यहां 24 घंटे में रिकॉर्ड 10 इंच बारिश हुई है। मोदी शुक्रवार देर रात भारत से अमेरिका के 7 दिवसीय दौरे पर रवाना हुए हैं।
 
24 घंटे में रिकॉर्ड 10 इंच : नेशनल वेदर सर्विस के अनुसार ह्यूस्टन में 24 घंटे में रिकॉर्ड 10 इंच तथा यहां से 128 किमी दूर जेफरसन काउंटी में 72 घंटों में 40 इंच बारिश हुई है तथा यहां बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। इमरजेंसी घोषित कर स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है तथा लोगों से घरों में रहने को कहा गया है। दक्षिण पूर्वी टेक्सास की 13 काउंटी में भी आपातकाल की घोषणा कर दी गई है। वहां के गवर्नर ने यह जानकारी दी।
आयोजकों के हौसले बुलंद : इन बाधाओं के बावजूद 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम के आयोजकों के हौसले बुलंद हैं। वे इसे लेकर अच्छी-खासी तैयारी में हैं तथा वे इस कार्यक्रम को यादगार बनाना चाहते हैं ताकि आने वाले सभी लोग इसे जीवनभर अपनी यादों में संजोकर रखें। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 1,500 से अधिक स्वयंसेवी दिन-रात काम कर रहे है। यह कार्यक्रम एनआरजी स्टेडियम में आयोजित होगा।
 
शानदार होगा कार्यक्रम :  एक स्वयंसेवक अचलेश अमर ने कहा कि रविवार को 'हाउडी मोदी' शानदार कार्यक्रम होगा और यह कार्यक्रम परिवार के जश्न की तरह होगा। स्वप्न धैर्यवान (अध्यक्ष, इंडो अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉर्म्स ऑफ ग्रेटर ह्यूस्टन) ने कहा कि ह्यूस्टन के मेयर सिल्वेस्टर टर्नर की नवंबर 2018 में की गई भारत यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों में काफी मजबूती आई थी। उन्होंने भरोसा जताया कि मोदी की ह्यूस्टन की यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों में और मजबूती आएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

शरद पवार का बड़ा बयान, पुलवामा जैसी घटना बदल सकती है महाराष्‍ट्र में हवा