Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

तीन करोड़ फेसबुक उपयोगकर्ताओं के डाटा में सेंधमारी

Webdunia
शनिवार, 13 अक्टूबर 2018 (17:34 IST)
वॉशिंगटन। सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने कहा है कि हाल में उसके सिस्टम को हैक किए जाने से उसके करीब 3 करोड़ उपयोगकर्ता प्रभावित हुए हैं। फेसबुक के उपयोगकर्ताओं का सबसे बड़ा आधार भारत में है।
 
 
फेसबुक प्रोडक्ट मैनेजमेंट के उपाध्यक्ष गाय रोसेन ने शुक्रवार को बताया कि साइबर हमलावरों ने फेसबुक के कोड में भेद्यता का फायदा उठाया। कोड में यह कमी जुलाई 2017 और सितंबर 2018 के बीच रही। इस कमी को अब दूर कर दिया गया है।
 
हालांकि इससे पहले हमलावरों ने एकाउंट से एकाउंट जाने के लिए स्वचालित तकनीक का इस्तेमाल किया जिससे वे उपयोगकर्ताओं, उनके दोस्तों, दोस्तों के दोस्तों के एक्सेस टोकन को चुरा सके और इस तरह उन्होंने लगभग 4,00,000 लोगों के एकाउंट में सेंधमारी की।
 
रोसेन ने बताया कि हमलावरों ने दोस्तों की इन 4,00,000 लोगों की सूची के एक हिस्से का इस्तेमाल करीब 3 करोड़ लोगों का एक्सेस टोकन चुराने में किया। 1.5 करोड़ लोगों से हमलावरों ने 2 तरह की सूचनाएं हासिल कीं। इसमें नाम और संपर्क का ब्योरा जैसे फोन नंबर, ई-मेल या दोनों। यह इस पर निर्भर करता था कि लोगों ने अपने प्रोफाइल में क्या डाल रखा था?
 
अन्य 1.4 करोड़ लोगों के लिए हमला संभावित रूप से अधिक हानिकारक था, क्योंकि हैकरों ने उनके नाम और संपर्क विवरण के साथ-साथ यूजर नेम, लिंग, स्थान, भाषा, रिश्ते की स्थिति, धर्म, गृहनगर, जन्मतिथि, फेसबुक का इस्तेमाल करने के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरण, शिक्षा, कार्य विवरण, उन स्थानों पर जहां हाल में वे गए, लोग या पेज जिन्हें वे फॉलो करते हैं और 15 सबसे हाल के सर्च भी हासिल कर लिए थे।
 
रोसेन ने बताया कि शेष 10 लाख लोग जिनके एक्सेस टोकन चोरी हो गए थे, हमलावरों ने उनके बारे में कोई भी जानकारी नहीं हासिल की। उन्होंने कहा कि फेसबुक ने 2 हफ्ते पहले ही उपयोगकर्ताओं के एकाउंट को सुरक्षित कर लिया है और उन्हें फिर से लॉग आउट करने या अपने पासवर्ड बदलने की आवश्यकता नहीं है।
 
कंपनी ने कहा कि इस हमले ने फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेंजर, मैसेंजर किड्स, इंस्टाग्राम, व्हॉट्सएप, ऑकुलस, वर्कप्लेस, थर्ड पार्टी ऐप, भुगतान, पेज और विज्ञापन या डेवलपर एकाउंट को प्रभावित नहीं किया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

फिर मिली 70 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी

कमला हैरिस ने साधा ट्रंप पर निशाना, बताया राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य

अखिलेश ने राहुल के साथ अपनी तस्वीर की साझा, कहा- संविधान, आरक्षण और सौहार्द को बचाना है

चक्रवाती तूफान दाना की दहशत, 5 घंटे रहेंगे सबसे खतरनाक, सैकड़ों फ्लाइट और ट्रेनें रद्द

नशे का सौदा करने पहुचीं पूर्व विधायक सत्कार कौर, रंगे हाथों पकड़ी गईं, कांग्रेस की विधायक थीं, बाद में ज्‍वॉइन की बीजेपी

આગળનો લેખ