वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मशहूर खोजी पत्रकार बॉब वुडवर्ड की आगामी किताब को एक काल्पनिक कहानी बताया। ‘फियर : ट्रंप इन द व्हाइट हाउस’ शीर्षक की 448 पृष्ठों की किताब 11 सितंबर से दुकानों पर उपलब्ध होगी।
इस किताब में ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल में व्हाइट हाउस के काम करने और फैसले लेने की प्रक्रिया के बारे में अंदरूनी जानकारियां होंगी। ट्रंप ने बुधवार को ओवल कार्यालय में कुवैत के अमीर के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह किताब काल्पनिक कथा है। अगर आप वुडवर्ड का इतिहास देखोगे तो उन्हें दूसरे राष्ट्रपतियों के साथ भी ऐसी ही दिक्कत रही है। उन्हें पब्लिसिटी पसंद हैं। वे कुछ किताबें बेचते हैं।
सैकड़ों साक्षात्कार के आधार पर इस किताब में 'द वॉशिंगटन पोस्ट के सह संपादक वुडवर्ड ने रक्षा मंत्री जिम मैटिस समेत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का हवाला दिया है जिन्होंने राष्ट्रपति के खिलाफ बोला है। ट्रंप ने कहा कि हमने किसी अन्य प्रशासन की तुलना में दो साल से भी कम वक्त में ज्यादा काम किया है। यह अद्भुत है। हम जल्द ही दो साल का कार्यकाल पूरा करने वाले हैं। (भाषा)