Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

इस शख्‍स को हो गया ‘प्‍लास्‍ट‍िक की गुड़िया’ से प्‍यार, सगाई की और ग‍िफ्ट में दी हीरे की अंगूठी और आईफोन!

इस शख्‍स को हो गया ‘प्‍लास्‍ट‍िक की गुड़िया’ से प्‍यार, सगाई की और ग‍िफ्ट में दी हीरे की अंगूठी और आईफोन!
, शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021 (12:15 IST)
आपने प्‍यार की कई कहानियां सुनी होगी लेकिन ये कहानी बिल्‍कुल ही अनोखी है। क्‍योंकि एक आदमी को सेक्‍स डॉल से से प्यार हो गया है। आगे क्‍या हुआ ये सुनकर हैरान रह जाएंगे।

प्यार के किस्सों के बीच आज हम आपको जिस शख्स के बारे में बता रहे हैं, उसका प्यार सुन कर आप दंग रह जाएंगे। इस शख्स को प्लास्टिक की गुड़िया से से प्यार हुआ है।

ये मामला हांग-कांग का है जहां इस शख्स का दिल एक सेक्स डॉल पर आ गया. यहां रहने वाले 36 साल के शाई टियानरोंग ने किसी लड़की के प्यार में पड़ने की जगह एक डॉल से शादी का फैसला किया है।

मीड‍िया रिपोर्ट के मुताब‍िक दरअसल, उसने इस डॉल को अपने प्लेजर के लिए खरीदा था, लेकिन इसके साथ रहते हुए उसे अहसास हुआ कि ये डॉल ही उसका सच्चा प्यार है। ऐसे में उसने इस सेक्स डॉल से ही सगाई कर ली। इस शख्स की प्रेम कहानी खूब चर्चा में है।

हैरानी होगी कि शाई ने अपनी नई नवेली मंगेतर को सगाई के बाद कई महंगे गिफ्ट्स भी दिए हैं। इसमें आईफोन से लेकर महंगे कपड़े और कई जोड़ी महंगे जूते-चप्पल शामिल है। इस सेक्स डॉल से शाई इतना प्यार करता है कि उसने आज तक डॉल को किस तक नहीं किया है। उसे लगता है कि किस करने से उसकी स्क्रीन खराब हो जाएगी। शाई के इस प्यार को देख कर हर कोई दंग है।

मीड‍िया में आई रिपोर्ट के मुताबि‍क शाई अपने माता-पिता के साथ रहते हैं। उन्हें कई साल पहले से ही सेक्स डॉल्स में काफी दिलचस्पी थी। जब वो 26 के थे, तभी उन्हें स्टोर में एक डॉल पसंद आ गई थी लेकिन उस वक्त कीमत ज्यादा होने की वजह से वो उसे खरीद नहीं पाए थे। इसके बाद में शाई ने ऑनलाइन सेक्स डॉल सर्च कर अपने बजट के हिसाब से एक डॉल खरीद ली। इस डॉल के साथ रहते हुए वो इतने कम्फर्टेबल हो गए कि उसी से सगाई कर ली।

शाई कहते हैं कि डॉल के साथ सगाई और शादी किसी लड़की से करने से ज्यादा आसान है। डॉल ना सिर्फ उसकी जरूरतें पूरी करती है बल्कि उसे समझती भी है। साथ ही ये डॉल उससे लड़ाई नहीं करती।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Covid 19 in India: भारत में संक्रमण के 11408 नए मामले, महाराष्ट्र में सर्वाधिक मौतें