Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

इंदौर का यातायात सुधारने के लिए प्रमुख चौराहों पर 200 महिला आरक्षक तैनात

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 15 फ़रवरी 2024 (15:47 IST)
Indore News: मध्यप्रदेश में आबादी और वाहनों के सबसे ज्यादा घनत्व वाले शहर इंदौर में यातायात के बिगड़े ढर्रे को सुधारने के नए प्रयोग के तहत पुलिस ने 200 महिला आरक्षकों को प्रमुख चौराहों पर तैनात किया है। यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने इंदौर में गुरुवार को बताया कि शहर का यातायात संभालने के लिए 200 महिला आरक्षकों को विशेष प्रशिक्षण के बाद प्रमुख चौराहों पर तैनात किया गया है।
 
यातायात नियमों का सख्ती से पालन : इन महिला आरक्षकों में शामिल सुनीता मंडलोई को शहर के व्यस्त रीगल चौराहे पर वाहन चालकों से यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराते देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि इंदौर स्वच्छता की तरह यातायात नियमों के पालन में भी देशभर में नंबर 1 के पायदान पर रहे। कभी-कभार कुछ वाहन सवार यातायात नियम तोड़ने के बाद हम महिला आरक्षकों से विवाद भी करते हैं, लेकिन हम उनसे अच्छी तरह निपट लेते हैं, क्योंकि हमें इसका प्रशिक्षण दिया गया है।
 
क्या बोलीं महिला आरक्षक सोनाली सोनी? : यातायात संभालने का प्रशिक्षण ले चुकी एक अन्य महिला आरक्षक सोनाली सोनी ने कहा कि जमाना बहुत आगे बढ़ चुका है। हमें जनता की यह मानसिकता बदलनी होगी कि पुरुष पुलिसकर्मी ही यातायात को नियंत्रित कर सकते हैं। पुलिस विभाग में पुरुषों और महिलाओं को समान प्रशिक्षण दिया जाता है। वे '100 प्रतिशत समर्पण' के साथ काम करेंगी और वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराएंगी।
 
महिला आरक्षकों के जज्बे की तारीफ : यातायात पुलिस के पुरुषकर्मी भी कर्तव्य के प्रति महिला आरक्षकों के जज्बे की तारीफ कर रहे हैं। यातायात महकमे के सहायक पुलिस निरीक्षक (एएसआई) रघुवीर सिंह मीणा ने कहा कि महिला आरक्षक यातायात संभालने का काम एकदम बढ़िया तरीके से कर रही हैं। वे पुरुष सहकर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करती हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका ने अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को निकाला, विशेष विमान से कराई वतन वापसी

बॉक्सर स्नेहा वर्मा ने इंदौर के नाम रोशन किया

CJI चंद्रचूड़ बोले- वकीलों को युवाओं को उचित वेतन देना सीखना चाहिए

आईआईटियन्स ने वैश्विक स्तर पर बनाई अपनी विशेष पहचान- राष्ट्रपति

सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से कहा, फर्जी बम धमकियों की सूचना को तत्काल हटाएं

આગળનો લેખ
Show comments