Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

रवीन्द्र जडेजा ने संभाला चुनावी मैदान, क्या पत्नी रीवाबा को जामनगर उत्तर सीट पर जिता पाएंगे?

Webdunia
सोमवार, 21 नवंबर 2022 (15:09 IST)
गुजरात की जामनगर उत्तर सीट पर क्रिकेटर रवीन्द्र जडेजा ने भी मोर्चा संभाल लिया है, जहां से उनकी पत्नी रीवाबा भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही हैं। कांग्रेस ने यहां जीवणभाई कारुभाई कुंभरवडीया को टिकट दिया है, जो कि पिछला चुनाव बड़े अंतर से हारे थे। रीवाबा की मौजूदगी ने मुकाबले को काफी रोचक बना दिया है। अब रवीन्द्र जडेजा भी उनके साथ दिखाई देने लगे हैं। 
 
जब केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह जामनगर पहुंचे थे तो रवीन्द्र जडेजा भी एयरपोर्ट पर रीवाबा के साथ थे। उन्होंने भी शाह से मुलाकात की थी। शनिवार को रीवाबा ने पति रवीन्द्र की तारीफ करते हुए कहा था कि उनके पति उनके जीवन में बूस्टर डोज की तरह हैं, जिन्होंने राजनीतिक जीवन में हमेशा उनका समर्थन किया है।
 
इस बार भाजपा ने जामनगर उत्तर सीट पर विधायक धर्मेन्द्र सिंह जडेजा का टिकट काटकर रीवाबा को उम्मीदवार बनाया है। धर्मेन्द्र 2017 में इस सीट पर 40 हजार से भी ज्यादा मतों से जीते थे, जबकि 2012 में भी वे 9 हजार से ज्यादा वोटों से जीते थे। हालांकि इसमें कोई संदेह नहीं है कि रीवाबा को रवीन्द्र जडेजा की लोकप्रियता का फायदा मिलेगा, लेकिन यदि धर्मेन्द्र जडेजा टिकट कटने से असंतुष्ट हैं तो रीवाबा को उनकी नाराजगी महंगी पड़ सकती है।  
वीडियो में मोदी की तारीफ : रवीन्द्र जडेजा ने ट्‍विटर पर एक वीडियो शेयर कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैं 2010 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिला था, जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे। तब उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में मेरे साथ मौजूद माही भाई (महेन्द्र सिंह धोनी) से कहा था कि अपना लड़का है, इसका ध्यान रखना। 
 
जड़ेजा ने वीडियो में आगे कहा कि 2019 में मैं पत्नी के साथ दिल्ली में मोदी जी से मिला था, तब मोदी जी ने हमें न सिर्फ सुना बल्कि गुजरात के विकास से जुड़े सवाल हमसे पूछे। उन्होंने हमसे कहा कि अभी मैं जो कुछ भी कर रहा हूं, शायद जनता को लगता होगा कि मैं क्या कर रहा हूं, लेकिन उन्हें ये सब बाद में रियलाइज होगा। 
 
उन्होंने कहा कि मोदी जी की सबसे बड़ी खूबी यह है कि वे लोगों को उनके नाम से बुलाते हैं। यह बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि विदेशों में जब गुजरात की बात होती है तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बात जरूर होती है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

क्‍या अब लुटियंस दिल्‍ली में रहती हैं पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्‍लादेश में क्‍यों नहीं थम रहा बवाल?

पहले दोस्त से सुहागरात का वीडियो बनवाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को दिग्विजय सिंह की नसीहत

बाल संत अभिनव अरोड़ा से गुस्‍साए स्वामी रामभद्राचार्य, स्टेज से उतारा-कहा नीचे उतरो

शुक्रवार को फिर मिली 25 से ज्‍यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

सभी देखें

नवीनतम

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

આગળનો લેખ
Show comments