Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

FIFA World Cup: इक्वेडर को रोमांचक मैच में 2-1 से हराकर हराकर सुपर-16 में पहुंचा सेनेगल

FIFA World Cup: इक्वेडर को रोमांचक मैच में 2-1 से हराकर हराकर सुपर-16 में पहुंचा सेनेगल
, बुधवार, 30 नवंबर 2022 (10:24 IST)
दोहा:सेनेगल ने इस्माइला सार और कप्तान कलिडो कोलिबाली के गोलों की बदौलत मंगलवार को फीफा विश्व कप 2022 के रोमांचक मुकाबले में इक्वेडर को 2-1 से हराकर सुपर-16 चरण में प्रवेश कर लिया।

खलीफा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले गये ग्रुप-ए मुकाबले में इस्माइला ने 44वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलाई, जबकि कलिडो ने 70वें मिनट में गोल जमाकर सेनेगल की जीत सुनिश्चित की। इक्वेडर का एकमात्र गोल मोइसेस कसीडो ने 67वें मिनट में किया।

इक्वेडर को सुपर-16 में पहुंचने के लिये सिर्फ ड्रॉ की जरूरत थी जबकि सेनेगल के लिये जीत आवश्यक थी। हाफ टाइम से ठीक पहले इस्माइला के गोल ने सेनेगल को बढ़त दिला दी और खलीफा स्टेडियम अफ्रीकी देश के प्रशंसकों के ढोल-ताशों की गूंज से भर गया।

दूसरे हाफ में 17 मिनट तक यह माहौल रहा लेकिन कसीडो के गोल ने संगीत को शांत कर दिया।इस गोल ने इक्वेडर के प्रशंसकों को खुश होने का एक अवसर दिया, हालांकि तीन मिनट बाद ही सेनेगल के कप्तान कलिडो ने फ्रीकिक का फायदा उठाकर अपनी टीम को वापस बढ़त की स्थिति में पहुंचा दिया।

सेनेगल मैच के अंत तक इसी स्थिति में बनी रही और उसने दूसरी बार विश्व कप के पहले चरण को पार किया। सेनेगल तीन मैचों में छह अंकों के साथ सुपर-16 में पहुंच गयी, जबकि उसके ग्रुप से नीदरलैंड ने सात अंकों के साथ अगले चरण में जगह बनायी है।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

FIFA World Cup में मेजबान कतर की 2-0 से फजीहत कर नीदरलैंड ने बनाई अंतिम 16 में जगह