Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

FIFA वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में चला मेसी का जादू, अर्जेंटीना फाइनल में

FIFA वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में चला मेसी का जादू, अर्जेंटीना फाइनल में
, बुधवार, 14 दिसंबर 2022 (07:34 IST)
स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी और अल्वारेज के शानदार खेल की मदद से अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फीफा विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल में अर्जेंटीना का सामना फ्रांस और मोरक्को के बीच आज खेले जाने वाले सेमीफाइनल के विजेता से होगा।
 
ब्राजील को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची क्रोएशिया आज बिल्कुल रंग में नजर नहीं आई। अर्जेंटीना ने आसानी से 3-0 से मैच जीतकर फाइनल का टिकट कटा दिया।
 
webdunia
खेल के 34वें मिनट में मेसी ने पेनल्टी पर गोलकर अर्जेंटीना को बढ़त दिलाई। मेसी के टूर्नामेंट में 5 गोल हो गए और वे फ्रांस के एमबापे के साथ गोल्डन गोल की रेस में शामिल हो गए हैं।
 
अल्वारेज ने खेल के 39वें मिनट में अर्जेंटीना के लिए दूसरा गोल किया। वह हाफ लाइन से अकेले गेंद लेकर आए और क्रोएशियाई खिलाड़ी को छकाते हुए उसे गोल पोस्ट में डाल दिया। 69वें मिनट में जूलियन अल्वारेज ने मेसी की मदद से अर्जेंटीना के लिए तीसरा गोल किया। 
 
webdunia
विश्व कप 2018 की उपविजेता के खिलाफ अर्जेंटीना खिलाड़ी मैसी ने आक्रामक शुरुआत की और आधे घंटे में पेनल्टी मारने का मौका मिला। अर्जेंटीना के कप्तान और बड़े मौके के खिलाड़ी मेसी ने पूरी क्षमता के साथ फुटबॉल को गोलपोस्ट की दाहिनी तरफ दागकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।

लुका मॉड्रिच की टीम इस गोल के बाद संभल भी नहीं सकी थी कि अल्वारेज़ पिच के बीच से बॉल को ड्रिबल करते हुए क्रोएशियाई गोल के पास पहुंच गये। गोलकीपर डॉमिनिक लिवाकोविच ने अल्वारेज़ को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने फुटबॉल को लिवाकोविच के ऊपर से मारकर अर्जेंटीना की बढ़त दोगुनी कर दी।

क्रोएशिया 2-0 से पिछड़ने के बाद दबाव में था और पहला हाफ समाप्त होने से पूर्व उसने बॉल को अपने पास ज्यादा से ज्यादा रखने का प्रयास किया।

मैच के दूसरे हाफ में क्रोएशिया ने जोस्को ग्वार्डिओल की अगुवाई में शानदार रक्षण का प्रदर्शन किया, लेकिन 68वें मिनट में मेसी ने एक और प्रयास किया। मेसी ने अपने से आकार में बड़े ग्वार्डिओल को छकाते हुए फुटबॉल को क्रोएशियाई गोल के पास खड़े अल्वारेज़ तक पहुंचाया, जिन्होंने बॉल को दिशा दिखाकर गोलपोस्ट में पहुंचा दिया।

दो बार की विश्व विजेता अर्जेंटीना ने छठी बार फीफा विश्व कप के फाइनल में जगह बनायी है, जहां उसका सामना फ्रांस या मोरक्को में से किसी एक टीम से होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

भारत को एशिया में फुटबॉल के शीर्ष पर पहुंचाने के लिए AIFF ने कसी कमर, होंगे यह बदलाव