Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

भगवान बराबर किंग, विराट कोहली ने की सचिन के 49वें वनडे शतक की बराबरी

भगवान बराबर किंग, विराट कोहली ने की सचिन के 49वें वनडे शतक की बराबरी
, रविवार, 5 नवंबर 2023 (18:04 IST)
विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 49वें वनडे शतक की बराबरी कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर अपने जन्मदिन के दिन की बराबरी की। इस विश्वकप में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ने के बाद इस पल का इंतजार क्रिकेट प्रेमी काफी लंबे समय से कर रहे थे और अंत में यह पल उनके जन्मदिन पर आया।

विराट कोहली इससे पहले धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ और श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड की बराबरी करने में चूक गए थे। लेकिन आज उन्होंने कोई चूक नहीं की।

दिलचस्प बात यह है कि विराट कोहली ने यह शतक अपनी 277 वनडे पारी में बनाया। जबकि सचिन तेंदुलकर ने 49 वनडे शतक बनाने में 452 वनडे पारियां ली थी। इसका मतलब यह भी है कि बहुत जल्द ही विराट कोहली अपना 50वां वनडे शतक जड़ेंगें और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ेंगे बल्कि ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन जाएंगे।

भारतीय दर्शक चाहते हैं कि यह रिकॉर्ड इस विश्वकप में ही टूट जाए क्योंकि अब भारतीय दर्शक ज्यादा इंतजार नहीं करना चाहते। अगर वह नीदरलैंड्स या फिर नॉकआउट मैच में शतक जड़ते हैं तो इसका सीधा फायदा भारतीय टीम को होगा।
webdunia

इसी मुकाबले में कोहली ने 34 विश्वकप में 1500 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। इस दौरान उनका औसत 53 से अधिक का रहा है। उन्होंने तीन शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं। इस सूची में सचिन तेंदुलकर (2278) के साथ शीर्ष पर, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (1743) मौजूद हैं। और अब कोहली इस उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।उन्होंने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने 28वें रन बनाने के साथ यह उपलब्धि हासिल की।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

3 चौके और विकेट, फिर लिया हैरतअंगेज कैच, जैम्पा ने बना दिया मैच