Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

जन्मदिन पर 49वां विराट वनडे शतक, कोहली ने कोलकाता में बजाया डंका

जन्मदिन पर 49वां विराट वनडे शतक, कोहली ने कोलकाता में बजाया डंका
, रविवार, 5 नवंबर 2023 (16:09 IST)
INDvsSA विराट कोहली ने कोलकाता के इडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर का 49वां वनडे शतक बनाया। इसक साथ ही उन्होंने अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर के 49वां वनडे शतक की बराबरी कर ली। हालांकि विराट ने यह मुकाम 277 पारियों में पाया जबकि सचिन तेंदुलकर को यह करने में 453 एकदिवसीय पारी लगी थी।

विराट कोहली ने भारतीय पारी के 49वें ओवर में ही 49वां शतक जड़ा। कगीसो रबाडा की गेंद पर विराट कोहली ने ऑफ साइड में एक रन लेकर इतिहास रचा।विराट कोहली ने यह शतक 119 गेंदों में बनाया।विराट कोहली ने 121 गेंदो में नाबाद 101 रन बनाए।

इससे पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर Virat Kohli विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे विश्वकप मुकाबले में अर्धशतक जड़कर जन्मदिन के जश्न की तैयारी कर ली। 13 गेंदो में ही 17 रन बनाकर तेजी से खेलकर विराट कोहली  ने शुरुआत में दर्शकों को थोड़ा यह बताया कि वह जल्दी खेलकर शतक बनाना चाहते हैं। लेकिन 10वें ओवर के बाद जैसे ही महराज आए और शुभमन गिल का विकेट गया वैसे ही विराट ने भी अपनी पारी धीमी कर ली।

हालांकि श्रेयस अय्यर के साथ उन्होंने 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी की और किफायती गेंदबाजी कर रहे केशव महाराज के अंतिम ओवर में अपना अर्धशतक जमाया। इस अर्धशतक में विराट कोहली ने 5 चौके जड़े।इसके थोड़ी ही देर बाद धीमा खेल रहे श्रेयस अय्यर में भी जोश आ गया और उन्होंने भी ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर इस विश्वकप का तीसरा अर्धशतक जड़ दिया।
webdunia

भारत ने रविवार को आईसीसी विश्वकप के 37वें मुकाबले में विराट कोहली नाबाद 101 रन, श्रेयस अय्यर 77 रन और कप्तान रोहित शर्मा के 40 रनों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 327 रनों का लक्ष्य दिया है।आज यहां ईडन गार्डन स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत दी। भारत को पहला झटका रोहित शर्मा 24 गेंदों में 40 रन के रूप में लगा। उन्हें रबाडा ने विकेटकीपर बवूमा के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ पारी को संभाला।

11वें ओवर की तीसरी गेंद पर महाराज ने शुभमन गिल 23 को पवेलियन भेजकर भारत को दूसरा झटका दिया। गिल के जाने के बाद बल्लेबजी करने आये श्रेयस अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए विराट के साथ 134 रनों की मजबूत साझेदारी की। अय्यर को 37वें ओवर में एनगिडी ने मारक्रम के हाथों कैच आउट कराया। 43वें ओवर में के एल राहुल आठ रन के रूप में भारत का चौथा विकेट गिरा। पांचवे आउट होने वाले बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 22 रन थे उन्हें शम्सी ने डिकॉक के हाथों कैच आउट कराया। रवींद्र जडेजा 29 रन बनाकर नाबाद रहे।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एंगिडी, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

गौरतलब है कि अपने 7 मैच जीतकर भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं दक्षिण अफ्रीका भी 7 में से 6 मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश पा चुकी है। कल ऑस्ट्रेलिया पर इंग्लैंड से जीत पाकर दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में क्वालिफाय करने वाली दूसरी टीम बन गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कोलकाता पुलिस ने BCCI को भेजा नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला