Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

UP Corona Update : उत्तरप्रदेश में 5684 नए Corona मामले, मृतक संख्‍या हुई 3356

UP Corona Update : उत्तरप्रदेश में 5684 नए Corona मामले, मृतक संख्‍या हुई 3356
, शनिवार, 29 अगस्त 2020 (18:57 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 5684 नए मामले सामने आए जबकि 62 और मौतों के साथ शनिवार को मृतकों की संख्या 3356 हो गई। कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण की वजह से अब तक सबसे अधिक 418 मौतें कानपुर नगर में हुई हैं।

अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 5,684 नए प्रकरण सामने आए, वहीं फिलहाल 53,360 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

प्रसाद ने बताया कि अब तक कुल 1,62,741 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं जबकि मृतकों का आंकड़ा 3,356 पहुंच गया है। प्रदेश में 2,19,457 लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
ALSO READ: कम्युनिटी स्प्रेड मापन के लिए उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में होगा सीरो सर्वे
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि बीते 24 घंटे में सबसे अधिक सात-सात मौतें कानपुर नगर और प्रयागराज में हुईं। वहीं संक्रमण से बरेली में चार, राजधानी लखनऊ, गोरखपुर, महाराजगंज, हापुड़, अमरोहा में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है।

बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 664 मामले लखनऊ में सूचित हुए। गोरखपुर में 367, प्रयागराज में 306, कानपुर नगर में 300, शाहजहांपुर में 190 मामले सामने आए।
बुलेटिन में कहा गया कि कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से अब तक सबसे अधिक 418 मौतें कानपुर नगर में हुई हैं। लखनऊ में 338, वाराणसी में 161 और प्रयागराज में 150 मौतें अब तक हो चुकी हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

सावधान! बिना लक्षणों वाले बच्चे भी फैला सकते हैं कोरोनावायरस